ravindra jadeja scan bcci (Photo Credit: BCCI Twitter)
नई दिल्ली :
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है. बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है कि रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें : INDvsAUS : शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो 11 साल में नहीं हुआ
UPDATE - Ravindra Jadeja suffered a blow to his left thumb while batting. He has been taken for scans.#AUSvIND pic.twitter.com/DOG8SBXPue
— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
रवींद्र जडेजा को मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी. गेंद लगने के बाद उपचार मिलने के बाद हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी थी. वह आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने नहीं उतरे हैं. 32 साल के जडेजा के स्थान पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल समय-समय पर फील्डिंग करने आए. भारत के लिए चोटों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी मैच में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उनकी जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं. ऋषभ पंत को पैट कमिंस की गेंद कोहनी में लगी थी. उनको भी स्कैन के लिए ले जाया गया है. इस टेस्ट मैच से पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे और एक शानदार थ्रो से स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी का अंत किया था.