/newsnation/media/media_files/2025/11/08/ind-vs-aus-5th-t20i-live-updates-india-vs-australia-score-in-hindi-suryakumar-yadav-mitchell-marsh-2025-11-08-12-23-13.jpg)
ind-vs-aus-5th-t20i-live-updates-india-vs-australia-score-in-hindi-suryakumar-yadav-mitchell-marsh
IND vs AUS 5th T20I LIVE UPDATE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला 8 नवंबर, शनिवार गाबा के मैदान पर खेला जा रहा था. मगर, बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. नतीजन, भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें, गाबा में खेले गए टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की पार्टनरशिप बनाई थी. तभी बारिश आ गई और मैच रुक गया था.
- Nov 08, 2025 16:25 IST
भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी-20 मैच गाबा में खेला जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. पांचवें मैच के वॉश आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
- Nov 08, 2025 15:22 IST
गाबा में रुकी बारिश
पांचवें टी-20 मैच को खराब मौसम के चलते रोका गया है. लेकिन गाबा से अच्छी खबर आ रही है कि वहां हो रही बारिश अब रुक गई है. मगर, अभी भी कवर्स ढ़के हुए हैं.
- Nov 08, 2025 14:56 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: गाबा में तेज हुई बारिश
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: ब्रिस्बेन में मौसम और खराब हो चुका है, बारिश जल्द नहीं रुकने वाली. जल्द ही ओवर भी काटे जा सकते हैं.
- Nov 08, 2025 14:40 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: अब बारिश हुई शुरू
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: खराब मौसम के चलते खिलाड़ियों को मैदान से बाहर किया गया था. अब बारिश शुरू हो चुकी है, यह इंतजार लंबा होने वाला है.
- Nov 08, 2025 14:29 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: अभिषेक शर्मा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. || भारत - 52/0
𝘼𝙗𝙝𝙞𝙨𝙝𝙚𝙠 𝘼𝙨𝙘𝙚𝙣𝙙𝙨 🔝
— BCCI (@BCCI) November 8, 2025
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20I runs and counting for the swashbuckling Abhishek Sharma. 👏
He also becomes the second-fastest #TeamIndia batter to achieve this feat 🔥#AUSvIND | @IamAbhiSharma4pic.twitter.com/60OCsf5rJA - Nov 08, 2025 14:09 IST
IND vs SA 5th T20 LIVE Updates: बिजली कड़कने के चलते रुका खेल
IND vs SA 5th T20 LIVE Updates: मैदान पर बिजली कड़कने के कारण खेल को रोक गया || भारत - 52/0
- Nov 08, 2025 14:08 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: शुभमन-अभिषेक के बीच 50 रन की साझेदारी
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates:4.5 ओवर में अभिषेक शर्मा (23) और शुभमन गिल (29) के बीच 50 रन की साझेदारी हुई.|| भारत - 52/0
- Nov 08, 2025 14:04 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: चौथे ओवर में आए 12 रन
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: अभिषके शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर सिक्स जड़ा, इस ओवर में कुल 12 रन आए. || भारत - 48/0
- Nov 08, 2025 14:00 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: अभिषेक शर्मा ने पूरे किए 1000 रन
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1,000 रन पूरे किए.
- Nov 08, 2025 13:59 IST
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: तीसरे ओवर में आए 4 चौके
IND vs SA 5th T20I LIVE Updates: शुभमन गिल ने बेन ड्वारश्विस के खिलाफ तीसरे ओवर में 4 चौके जड़े इस ओवर में कुल 16 रन आए
- Nov 08, 2025 13:53 IST
दूसरे ओवर में बने 8 रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा ओवर Xavier Bartlett लेकर आए. उनके ओवर में रन बटोरे 8 रन बने. इसमें अभिषेक शर्मा के बल्ले से एक चौका निकला.
- Nov 08, 2025 13:49 IST
पहले ओवर में बने 11 रन
गाबा के मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टी-20 मैच में भारतीय पारी की शुरुआत हो गई है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने मैदान पर उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से Ben Dwarshuis पहला ओवर लेकर आए हैं, जिसमें कुल 11 रन बने. इस दौरान अभिषेक ने 2 चौके लगाए.
- Nov 08, 2025 13:39 IST
रिंकू सिंह के टी-20 आंकड़े
रिंकू सिंह ने अब तक भारत के लिए 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 161.76 की स्ट्राइक रेट और 42.30 के औसत से 550 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी निकली हैं.
- Nov 08, 2025 13:27 IST
गाबा की पिच पर आया अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी-20 मैच गाबा के मैदान पर खेला जाने वाला है. गाबा की पिच पर अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिच में कुछ दरारें हैं, नई गेंद से गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी. पिच सख्त है और घास भी है.
- Nov 08, 2025 13:24 IST
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय क्रिकेट टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा
- Nov 08, 2025 13:19 IST
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
गाबा में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
- Nov 08, 2025 13:12 IST
गाबा में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड?
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन जिसे गाबा के नाम से भी जाना जाता है, वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने यहां अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यानि उनकी जीत का प्रतिशत 0 व हार का प्रतिशत 100 है.
- Nov 08, 2025 13:01 IST
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में है. इतना ही नहीं इस सीरीज में भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त है, जिसे वह गाबा में 3-1 में बदलकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us