Team India( Photo Credit : Social Media)
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कंगारू टीम के लिए ओपनिंग करने आए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इस मैच में रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. जडेजा ने स्टीव स्मिथ को 38 रनों के स्कोर बोल्ड किया. इस विकेट के साथ रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले गेंदबाज
जडेजा अब टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को 4 बार बोल्ड करके आउट किया है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज रंगना दो-दो बार बोल्ड आउट कर चुके हैं.
ऐसा रहा पहला दिन का मैच
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'बकवास कर रहे हैं वो खुद..', रवि शास्त्री के ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ वाले बयान पर रोहित ने बोल दी बड़ी बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के खेली जा रही चौथा और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. उस्मान ख्वाजा का शतक टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. ख्वाजा 251 गेंदों में 104 रन बनाकर और कैमरून ग्रीन 64 गेंदों में 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: मुंबई इंडियंस पूरी तरह से हुई तैयार, अब दिल्ली की खैर नहीं! देखें वीडियो
मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं जडेजा और अश्विन के खाते में 1-1 विकेट गया. अब मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर टीम इंडिया को मैच में वापसी करने की जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो उन्हें जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के विकेट चटकाने होंगे.