Ind vs Aus 4th test match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम पर हो रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना था. दूसरे सेशन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पर 2 विकेट पर 149 रन है. अभी तक की बात करें तो भारत की तरफ से शमी और अश्विन ने टीम को सफलता दिलाई है. सेशन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ओर उसमान क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अश्विन ने आज टीम को पहली सफलता दिलाई थी.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
कुछ खास नहीं है भारत की गेंदबाजी
वहीं दूसरे गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. जडेजा भी अभी तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. उम्मींद करते हैं कि चाय के बाद भारतीय गेंदबाज जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट लेना चाहेंगे, जिससे टीम को ज्यादा लीड ना मिल पाए. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की बात करें तो स्मिथ अभी रन पर हैं. वहीं उसमान भी अर्धशतक लगा चुके हैं. उसमान के बल्ले से रन निकले हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए हो जाएगा मुश्किल
भारत इस मैच को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना चाहेगा. अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती है तो टीम के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ती हुई नजर आ सकती है.
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशान किशन, जयदेव उनादकट , सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (सी), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, स्कॉट बोलैंड, मैट रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, लांस मॉरिस.