IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने पार्टनरशिप कर रचा खास कीर्तिमान, पहली बार हुआ ऐसा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. रविवार को चौथे दिन का खेल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Axar Patel Virat Kohli

Axar Patel Virat Kohli ( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. रविवार को चौथे दिन का खेल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. कंगारू टीम पहली पारी में 480 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रनों का स्कोर किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने 91 रनों की लीड लेने में सफलता हासिल की. अब टीम इंडिया इस पारी के दौरान एक कीर्तिमान रच दिया है. 

Advertisment

publive-image

पहली पारी में भारत ने लिया 91 रनों की लीड 

भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पार्टनरशिप को लेकर एक अनोखा रिॉर्ड बनाया है. अहमदाबाद टेस्ट में लगातार 6 विकेट तक 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई. जो अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड है. सभी भारतीय बल्लेबाजों ने 50 रन से ऊपर की साझेदार कर पहली पारी में 91 रनों का लीड लेने में सफलता हासिल की. इस दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों छोटी लेकिन मजबूत साझेदारी की. 

publive-image

सभी खिलाड़ियों के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी 

आपको बता दें पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 74 रनो की पार्टनरशिप हुई. दूसरे विकेट के लिए गिल और पुजारा के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे विकेट के लिए गिल और विराट कोहली के बीच 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. गिल 128 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा 28 रन बनाकर आउट हुए. पांचवें विकेट के लिए विराट कोहली और श्रीकर भरत के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. भरत ने 44 रनों की पारी खेली. 

publive-image

कोहली और अक्षर के बीच छठवें विकेट के लिए हुए सबसे बड़ी पार्टनरशिप 

छठवें विकेट के लिए विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 150 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई. अक्षर पटेल 79 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से 6 विकेट तक लगातार 50 रन से ऊपर की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 364 गेंदों का सामना करते हुए 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए. वहीं अक्षर पटेल ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार गगनचुंबी छक्के निकले.

Virat Kohli and Ravindra Jadeja partnership IND vs AUS 4th Test Rohit sharma and shubman gill partnership india vs australia partnership Virat Kohli
      
Advertisment