Ind Vs Aus 4 Test: तीसरे दिन पहले सेशन में भारत ने गंवाए दो विकेट

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन खत्म हो गया है.

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन खत्म हो गया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
AUs

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन का पहले सेशन खत्म हो गया है. लंच तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन की शुरूआत टीम इंडिया ने 62 रनों से की. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे. इसस पहले टीम इंडिया दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट गंवाया था. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज पर आने के बाद कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद पहली बार मयंक अग्रवाल मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आए कप्तान रहाणे के साथ पारी को संभाला और स्कोर को 140 के पार पहुंचाया. जब लगा ये जोड़ी लंबी पार्टनरशिप करने वाली है तभी स्टार्क ने अजिंक्य रहाणे को 37 रनों पवेलियन भेजा. इसके बाद अग्रवाल और पंत ने पारी को आगे बढ़ते हुए स्कोर को 160 के पार पहुंचाया दिया. तीसरे दिन के पहले सेशन खत्म होने तक मयंक और पंत क्रीज पर थे.

Advertisment

अभी तक मैच का स्कोरकार्ड

भारत की पहली पारी  (161/4,जारी है) ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 
रोहित शर्मा 44 जोश हेजलवुड 18/1
मयंक अग्रवाल 38 नाथन लॉयन 38/1
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10) भारतीय गेंदबाजी 
मार्नस लाबुशेन  108 टी. नटराजन  78/3
टिम पेन 50 वॉशिंगटन सुंदर  89/3

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment