/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/17/thakur-21.jpg)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)
ब्रिस्बेन में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो गया है. भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए है. भारतीय टीम अपने दूसरे सेशन की शुरुआत 161 रनों से आगे करने के लिए आई लेकिन दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल 38 रन पर आउट हुए. मंयक के बाद बल्लेबाजी करने के लिए सुदंर आए और पंत के साथ पारी को बढ़ने लगे. हालांकि पंत कुछ शॉट्स लगाकर पवेलियन लौट गए और सिर्फ 23 रनों का योगदान दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भारत की पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और कुछ बड़े शॉट्स लगाए. साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी की. इसी के साथ दोनों स्कोर को 250 के पार पहुंचाया और ब्रिस्बेन में भारत के लिए सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. सेशन खत्म होने तक वॉशिंगटन सुंदर और ठाकुर क्रीज पर थे.
ये भी पढ़ें: 999 रनों पर आउट हुए ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले अकेले बल्लेबाज बने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सेशन की शुरूआत टीम इंडिया ने 62 रनों से की. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे. इसस पहले टीम इंडिया दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट गंवाया था. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज पर आने के बाद कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद पहली बार मयंक अग्रवाल मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आए कप्तान रहाणे के साथ पारी को संभाला और स्कोर को 140 के पार पहुंचाया. जब लगा ये जोड़ी लंबी पार्टनरशिप करने वाली है तभी स्टार्क ने अजिंक्य रहाणे को 37 रनों पवेलियन भेजा. इसके बाद अग्रवाल और पंत ने पारी को आगे बढ़ते हुए स्कोर को 160 के पार पहुंचाया दिया. तीसरे दिन के पहले सेशन खत्म होने तक मयंक और पंत क्रीज पर थे.
भारत की पहली पारी ( 253/6,जारी है) | ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी |
रोहित शर्मा 44 | जोश हेजलवुड 43/3 |
वॉशिंगटन सुंदर 38 | नाथन लॉयन 40/1 |
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (369/10) | भारतीय गेंदबाजी |
मार्नस लाबुशेन 108 | टी. नटराजन 78/3 |
टिम पेन 50 | वॉशिंगटन सुंदर 89/3 |
Source : Sports Desk