IND vs AUS : आज क्या होगा? क्या भारत कर पाएगा कोई चमत्कार या फिर ऑस्ट्रेलिया करेगी वापसी!

IND vs AUS 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच होल्कर के मैदान पर खेला जा रहा है.

IND vs AUS 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच होल्कर के मैदान पर खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs aus 3rd test where india do mistak rohit sharma

ind vs aus 3rd test where india do mistak rohit sharma ( Photo Credit : Twitter)

IND vs AUS 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच होल्कर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की स्थिति बहुत ही खराब है. टीम इंडिया हार की कगार पर है और यह तीसरी बार ऐसा होगा कि विदेशी टीम आकर टीम इंडिया को भारत में ही मात दे दे. हालांकि भारत के पास 75 रन बचे हैं यानी 76 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा है. अब चमत्कार ही भारत को जीता सकता है. हालांकि क्रिकेट में चमत्कार होते हैं. देखा है कि ऐसे मैच इंडिया जीती है जिसकी कोई कामना नहीं कर सकता था. आज के मैच में कौन से खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के लिए चमत्कार कर सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं आपको.

Advertisment

रविंद्र जडेजा

सबसे पहले नाम आता है इसमें रविंद्र जडेजा का. क्योंकि अब जो करना है सब गेंदबाजों करना है. जडेजा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी. हालांकि मदद उनको पिच से उतनी नहीं मिली जितने की उम्मीद की जा रही थी. अब आज तीसरा दिन है, दरारें पिच पर और ज्यादा होंगी तो उम्मींद है जडेजा उन दरारों का फायदा उठाएंगे. और ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से पहले ऑलआउट करने की कोशिश करेंगे.

अश्विन

दूसरा नंबर है अश्विन का. अश्विन ने जिस तरीके से जडेजा का साथ दिया था और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को समाप्त कराया था उसको देखकर लगता है कि अश्विन तीसरे दिन खतरनाक ज्यादा साबित होंगे. अब हम तो उम्मीद ही कर सकते हैं कि जडेजा के साथ कप्तान साहब अश्विन को भी बोलिंग करने का मौका दें. जिससे कि ऑस्ट्रेलिया पर डबल प्रेशर बने.

उमेश यादव

उमेश यादव पर भी जिम्मेदारी होगी. लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही रहेंगी. यादव ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए थे. मानो यह स्पीन ट्रेक ना होकर कोई हरी पिच हो. अब तीसरा दिन है. उमेश को शुरुआती माहौल का फायदा उठाना होगा.

Virat Kohli Rohit Sharma Indian Cricket team india vs australia jadeja india vs australia indore test indore test
      
Advertisment