सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. भारत ने 96 रनों के से अपनी पारी को तीसरे दिन शुरू किया. कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने पारी का आगाज किया और पहले ओवर में 100 रन पूरे किए. दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे कि पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका 117 रनों पर अजिंक्य रहाणे के रूप में दिया. अजिंक्य रहाणे को 22 रनों पर पैट कमिंस ने बोल्ड किया. रहाणे के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने हनुमा विहारी आए, लेकिन पुजारा ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. जहां लग रहा था कि पुजारा और विहारी बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन तभी जोश हेजलवुड ने शानदार फिल्डिंग का नजारा दिखाते हुए विहारी को 4 रन पर रन आउट कर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. इसके बाद आए ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ मिलकर तोबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. लंच तक पुजारा 42 रन और पंत 29 रन पर नाबाद थे.
स्कोरकार्ड
भारत की पहली पारी (जारी है)
शुभमन गिल 50
रोहित शर्मा 26
चेतेश्वर पुजारा 42*
अजिंक्य रहाणे 22
हनुमा विहारी 4
ऋषभ पंत 29*
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क 38/0
जोश हेजलवुड 29/1
पैट कमिंस 24/2
नाथन लॉयन 76/0
कैमरुन ग्रीन 1/0
मार्नस लाबुशेन 11/0
Source : Sports Desk