logo-image

Ind Vs Aus 3 rd Test: दूसरा सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, पुजारा का अर्धशतक

सिडनी टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और मेजबान टीम ने इस टेस्ट में वापसी की है और भारत ने ऑल आउट होकर 244 रन बनाए.

Updated on: 09 Jan 2021, 09:46 AM

नई दिल्ली:

सिडनी टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और मेजबान टीम ने इस टेस्ट में वापसी की है और भारत ने ऑल आउट होकर 244 रन बनाए. लंच के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजार और ऋषभ पंत ने 180 रनों के आगे से बल्लेबाजी करना शुरु किया. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की छोटी गेंदों को सामने किया. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया जबकि करियर की 26वीं हाफ सेंचुरी लगाई. हालांकि पुजारा के अर्धशतक के तुरंत बाद ऋषभ पंत 36 रनों के स्कोर पर जोश हेजलवुड को अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं पुजारा को अगले ओवर में 50 के स्कोर पर पैट कमिंस ने चलता किया और भारत को छठा झटका दिया. अश्विन ने एक छोटी 10 रन का पारी खेल और रन आउट होकर वापस लौट गए. पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी तीन रन पर पवेलियन लौट गए. उन्हें स्टार्क ने आउट किया तो बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे एंड से जडेजा ने पारी को जारी रखा लेकिन सिराज आखिरी विकेट के रुप में गिरे.

पहला सेशन 

भारत ने 96 रनों के से अपनी पारी को तीसरे दिन शुरू किया. कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने पारी का आगाज किया और पहले ओवर में 100 रन पूरे किए. दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे कि पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका 117 रनों पर  अजिंक्य रहाणे के रूप में दिया. अजिंक्य रहाणे को 22 रनों पर पैट कमिंस ने बोल्ड किया. रहाणे के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने हनुमा विहारी आए, लेकिन पुजारा ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. जहां लग रहा था कि पुजारा और विहारी बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन तभी जोश हेजलवुड ने शानदार फिल्डिंग का नजारा दिखाते हुए विहारी को 4 रन पर रन आउट कर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. इसके बाद आए ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ मिलकर तोबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. लंच तक पुजारा 42 रन और पंत 29 रन पर नाबाद थे. 

स्कोरकार्ड


भारत की पहली पारी 
शुभमन गिल 50
रोहित शर्मा 26 
चेतेश्वर पुजारा 50
अजिंक्य रहाणे 22 
हनुमा विहारी 4
ऋषभ पंत 36
रवींद्र जडेजा 28*
आर अश्विन 10
नवदीप सैनी 3
जसप्रीत बुमराह 0
मोहम्मद सिराज 6 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क 61/1
जोश हेजलवुड 43/2
पैट कमिंस 29/4
नाथन लॉयन 87/0
कैमरुन ग्रीन 11/0
मार्नस लाबुशेन 11/0