/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/22/siraj-24.jpg)
सिराज( Photo Credit : फाइल फोटो)
सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान की वक्त टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के आंसू टपके थे जो कैमरे में कैद हुए. मोहम्मद सिराज का ये वीडियो काफी तेज वारयल हुआ और इसके बाद कयास लगने लगे कि वो क्यों रो पड़े थे. हालांकि अब खुद मोहम्मद सिराज ने खुद आगे आकर बताया कि दरअसल वो क्यों भावुक हुए थे और किसकी याद के चलते उनकी आंखें राष्ट्रगान पर नम हो गई थी.
✊ #AUSvINDpic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने फ्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बात करते हुए अपनी भावनाओं के बारे में बताया. मोहम्मद सिराज ने कहा है कि उनके दिवंगत पिता की याद ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए थे. सिराज के पिता का विधन 20 नवंबर को निधन हो गया था. जिसके बाद सिराज को ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने को कहा गया था लेकिन उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया. अब उन्होंने अपना बयां दर्द किया.
Mohammed Siraj on why he got so emotional while the National Anthem was being played at the SCG.#TeamIndia#AUSvINDpic.twitter.com/zo0Wc8h14A
— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
सिराज टेस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट डेब्यू किया और टीम को जीत में अहम रोल निभाया. इसी प्रदर्शन के दम पर वह तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किए गए हैं. पिता के निधन के बाद सिराज अभी तक अपने परिवार से नहीं मिले हैं और वो 19 जनवरी के बाद घर लौटेंगे.
Source : Sports Desk