logo-image

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 21 सालों में की सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी, देखिए आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट जारी है.

Updated on: 07 Jan 2021, 11:01 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया को कुछ साल पहले टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम माना जाता था लेकिन वक्त बदलते बदलते ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट भी बदल गई. बड़े खिलाड़ी गए नए खिलाड़ियों ने जगह बनाई लेकिन वो खेल नहीं दिखाया जिसके लिए कंगारु टीम जानी जाती थी. अब ऑस्ट्रलिया और भारत की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसको फिलहाल दोनों टीमों ने एक एक से बराबर किया है. पहले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और दूसरा भारत. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस बार काफी कमजोर दिख रही है. पिछले 21 साल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे कम  रन रेट से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं. कुछ आंकड़े देख लेते हैं जो ऑस्ट्रेलिया की धीमी बल्लेबाजी के शर्मनाक प्रदर्शन की गवाही दे रहे हैं.

सीजन विरुद्ध  जगह रन रेट
2020/21 भारत  ऑस्ट्रेलिया 2.53
2018/19 भारत  ऑस्ट्रेलिया 2.64 
2012/13 भारत  भारत  2.66
2018/19  पकिस्तान यूएई 2.69
2016/ 17 भारत  भारत 2.81

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी के मैदान पर तीसरा टेस्ट जारी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला. डेविड वॉर्नर के रुप में पहले झटका लगा जबकि पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे टेस्ट मैच के बाद 15 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है. अब देखना होगा कि आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का रन रेट सुधरता है या नहीं.