Ind Vs Aus 3rd Test: बारिश ने फिर बिगाड़ा खेल, दूसरे दिन अभी तक क्या हुआ

पहले दिन की तरह एक बार फिर से सिडनी के टेस्ट में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. पहले सेशन के दौरान दो बार बारिश हुई है और फिलहाल अंपायर ने खेल को रोकने का फैसला किया है.

पहले दिन की तरह एक बार फिर से सिडनी के टेस्ट में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. पहले सेशन के दौरान दो बार बारिश हुई है और फिलहाल अंपायर ने खेल को रोकने का फैसला किया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Rain

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

पहले दिन की तरह एक बार फिर से सिडनी के टेस्ट में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है. दूसरे दिन पहले सेशन के दौरान दो बार बारिश हुई है और फिलहाल अंपायर ने खेल को रोकने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का आगाज 166 रनों से किया और बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने के लिए आए. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करते हुए रनों की गति को आगे बढ़ाया. 66 ओवर्स के दौरान बारिश शुरू और खेल को रोका गया तब तक ऑस्ट्रेलिया 188 रन बना चुका था. थोड़ी देर बाद बारिश के बाद दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ. लाबुशेन अपने शतक के करीब थे लेकिन जडेजा की एक गेंद पर चकमा खा गए और रहाणे को 91 के स्कोर पर रहाणे को कैच थमा बैठे. इसके बाद स्टिव स्मिथ ने इस सीरीज का पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन तुंरत बाद बारिश ने खेल में फिर से खलल डाल दिया.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी है 213/3

स्कोरकार्ड
विल पुकोवस्की 62 
डेविड वॉर्नर 05 
मार्नस लाबुशेन 91
स्टीव स्मिथ 52 *
मैथ्यू वेड 2*

मोहम्मज सिराज 60/1
नवदीप सैनी 32/1
रवींद्र जडेजा 20/1

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment