भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का दूसरा सेशन पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए साथ ही विशाल 406 रन की बढ़त बनाई और भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया से दूसरे सेशन को 275 रनों से आगे बढ़ाया. स्मिथ अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने सिराज पर अटैक किया. हालांकि जब स्मिथ 81 रन पर थे तब अश्विन ने उन्हें आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया. स्मिथ के आउट होने के बाद ग्रीन और कप्तान पेने पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया. टिम पेन और कैमरुन ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला और चौकों की बरसात कर दी. ग्रीन और कैमरुन दोनों ने 50 रनों की पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इसी के साथ कैमरुन ग्रीन ने अपना पहला अर्धशतक लगाया. चाय से पहले कैमरुन ग्रीन ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए मोहम्मद सिराज को छक्के लगा दिए. दूसरे सेशन में अंत में कैमरुन ग्रीन आउट हुए.
पहला सेशन
ऑस्ट्रेलिया और भारत बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. मेजबान टीम ने 275 रन की बढ़त बना ली है और सिर्फ चार विकेट गंवा कर 181 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिय ने चौथे दिन का खेल 103 रनों के आगे से शुरू किया और लाबुशेन ने शुरूआत में अपना अर्धशतक लगाया. स्मिथ और लाबुशेन ने चौथे दिन धीमी विकेट पर भारतीय गेंदबाजों के आगे रन बनाने शुरू किए. दिन की दूसरी गेंद पर लाबुशेन को जीवनदान भी मिला था. लाबुशेन ने और स्मिथ ने दूसरी पारी में 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी की और ऑस्ट्रेलिया अच्छी बढ़त दिलाई. वहीं जब लाबुशेन 73 रनों के स्कोर पर थे तब नवदीप सैनी ने उन्हें 73 रनों पर आउट किया. लाबुशेन के पवेलियन लौटने के बाद मैथ्यू वेट क्रीज पर आए लेकिन स्मिथ ने रनों के मोर्चे को संभाला. हालांकि मैथ्यू वेड एक बार फिर फ्लॉप रहे और चार रन पर नवदीप सैनी को विकेट गंवा बैठे. हालांकि स्मिथ ने अटैक जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने रन बना लिए थे. कैमरून ग्रीन और स्मिथ क्रीज पर थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन तक 182 रन बनाए थे और 276 रनों की बढ़त बनाई थी.
स्कोरकार्ड (चौथा दिन)
ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी 312/6 घोषित )
डेविड वॉर्नर 13
विल पुकोवस्की 10
मार्नस लाबुशेन 73
स्टीव स्मिथ 81
कैमरून ग्रीन 54
टिम पेन 39*
भारतीय गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 68/1
मोहम्मद सिराज 90/1
नवदीप सैनी 54/2
आर अश्विन 95/2
Source : Sports Desk