logo-image

Ind Vs Aus: चौथे दिन का पहला सेशन खत्म, स्टीव स्मिथ- मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया और भारत बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है.. मेजबान टीम ने 276  रन की बढ़त बना ली है और सिर्फ चार विकेट गंवा कर 182 रन बना लिए हैं.

Updated on: 10 Jan 2021, 07:09 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया और भारत बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है. मेजबान टीम ने 276  रन की बढ़त बना ली है और सिर्फ चार विकेट गंवा कर 182 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिय ने चौथे दिन का खेल 103 रनों के आगे से शुरू किया और लाबुशेन ने शुरूआत में अपना अर्धशतक लगाया. स्मिथ और लाबुशेन ने चौथे दिन धीमी विकेट पर भारतीय गेंदबाजों के आगे रन बनाने शुरू किए. दिन की दूसरी गेंद पर लाबुशेन को जीवनदान भी मिला था. लाबुशेन ने और स्मिथ ने दूसरी पारी में 100 रनों की पार्टनरशिप पूरी की और ऑस्ट्रेलिया अच्छी बढ़त दिलाई. वहीं जब लाबुशेन 73 रनों के स्कोर पर थे तब नवदीप सैनी ने उन्हें 73 रनों पर आउट किया. लाबुशेन के पवेलियन लौटने के बाद मैथ्यू वेट क्रीज पर आए लेकिन स्मिथ ने रनों के मोर्चे को संभाला. हालांकि मैथ्यू वेड एक बार फिर फ्लॉप रहे और चार रन पर नवदीप सैनी को विकेट गंवा बैठे. हालांकि स्मिथ ने अटैक जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया. पहले सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने रन बना लिए थे. कैमरून ग्रीन और स्मिथ क्रीज पर थे

स्कोरकार्ड (चौथा दिन)

ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी)

स्टीव स्मिथ 58*
मार्नस लाबुशेन 73 
कैमरून ग्रीन 20*

भारतीय गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 40/0
मोहम्मद सिराज 37/1
नवदीप सैनी 47/2
आर अश्विन 56/1