IND vs AUS 3rd ODI LIVE Updates: रोहित-विराट मस्त, ऑस्ट्रेलिया हुआ पस्त, सिडनी में भारत की 9 विकेटों से शानदार जीत

IND vs AUS 3rd ODI LIVE Updates: सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में आज यानि 25 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है.

IND vs AUS 3rd ODI LIVE Updates: सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में आज यानि 25 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
IND vs AUS 3rd ODI LIVE Updates: सिडनी में तीसरा ODI, ऑस्ट्रेलिया करेगी सूपड़ा साफ या टीम इंडिया बचाएगी लाज?

IND vs AUS 3rd ODI LIVE Updates: सिडनी में तीसरा ODI, ऑस्ट्रेलिया करेगी सूपड़ा साफ या टीम इंडिया बचाएगी लाज? Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS 3rd ODI LIVE Updates: सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में आज यानि 25 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है. पर्थ और एडिलेड में जीत के साथ मिचेल मार्श की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी ओर मेहमानों को अपनी साख के लिए मैदान पर उतरना और जीतना है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए हैं, मैट रेनशॉ ने 56 रन की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से हर्षित राणा 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 69 के स्कोर पर शुभमन गिल (24) को खोया. फिर विराट कोहली (74) और रोहित शर्मा (121) ने 38.3 ओवर में भारत को जीत दिलाई.  

  • Oct 25, 2025 15:43 IST

    रोहित-विराट ने टीम इंडिया को 9 विकेटों से दिलाई जीत

    रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में 121 रन बनाए, तो उनका साथ देते हुए विराट कोहली ने 81 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. सिर्फ 38.3 ओवर में टीम इंडिया ने 237 रन का लक्ष्य हासिल किया. 



  • Oct 25, 2025 15:31 IST

    रोहित शर्मा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

    सिडनी में शतक के साथ ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. भारत - 213/1 



  • Oct 25, 2025 15:17 IST

    रोहित शर्मा ने जड़ा करियर का 50वां शतक

    रोहित शर्मा ने पूरा किया वनडे क्रिकेट में 33वां और करियर का 50वां शतक. 105 गेंदों में किया कारनामा. भारत - 200/1 



  • Oct 25, 2025 14:59 IST

    विराट कोहली ने जड़ी 75वीं फिफ्टी

    विराट कोहली ने 28वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की, उन्होंने 56 गेंदों में अर्धशतक बनाया. भारत - 169/1 



  • Oct 25, 2025 14:30 IST

    रोहित शर्मा ने जड़ी फिफ्टी

    रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में पूरी की फिफ्टी, जड़ा वनडे करियर का 60वां अर्धशतक. भारत - 120/1



  • Oct 25, 2025 14:17 IST

    रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी

    शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली (25) और रोहित शर्मा (46) ने टीम इंडिया की पारी संभाला. 



  • Oct 25, 2025 13:44 IST

    शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट

    11वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने शुभमन गिल को आउट किया. उन्होंने 26 गेंदों में 24 रन बनाए. भारत - 69/1



  • Oct 25, 2025 13:36 IST

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 50 रन की साझेदारी

    8.3 ओवर में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर डाली है. भारत - 53/0 



  • Oct 25, 2025 13:06 IST

    भारत पारी की हुई शुरुआत

    शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने की पारी की शुरुआत, भारत - 5/0 



  • Oct 25, 2025 12:27 IST

    236 रनों पर ऑल-आउट हुई ऑस्ट्रेलिया

    हर्षित राणा ने 47वें ओवर में 2 विकेट लिए, ऑस्ट्रेलिया 236 पर हुआ ऑल-आउट 



  • Oct 25, 2025 12:25 IST

    कूपर कॉनोली 23 रन बनाकर हुए आउट

    कूपर कॉनोली ने लॉंग ऑफ की दिशा में विराट कोहली को कैच थमाया, उन्होंने 23 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया - 236/9 



  • Oct 25, 2025 12:13 IST

    प्रसिद्ध कृष्णा ने नेथन एलिस को किया चलता

    प्रसिद्ध कृष्णा ने 44वें ओवर की 5वीं गेंद पर नेथन एलिस का विकेट लिया, उन्होंने 19 गेंदों में 16 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया - 223/8 



  • Oct 25, 2025 11:52 IST

    कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क को किया बोल्ड

    39वें ओवर में कुलदीप यादव को उनका पहला विकेट मिला, चौथी गेंद पर उन्होंने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया - 201/7 



  • Oct 25, 2025 11:47 IST

    हर्षित राणा ने दिलाई सफलता, रोहित शर्मा का शानदार कैच

    ऑस्ट्रेलिया को मिच ओवन के रूप में 6वां झटका लगा. 38वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने शॉर्ट पिच गेंद डाली जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई. वहां खड़े रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं की. ऑस्ट्रेलिया - 198/6



  • Oct 25, 2025 11:38 IST

    वाशिंगटन सुंदर ने मैट रेनशॉ का किया शिकार

    मैट रेनशॉ की 56 रन की पारी हुई खत्म, वाशिंगटन सुंदर ने 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर किया LBW. ऑस्ट्रेलिया - 195/5 



  • Oct 25, 2025 11:24 IST

    एलेक्स कैरी की पारी समाप्त, श्रेयस अय्यर ने लपका गजब कैच

    एलेक्स कैरी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा, उन्होंने 37 गेंदों में 24 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपका. इसके बाद उकप्तान तकलीफ में नजर आए. ऑस्ट्रेलिया - 183/4



  • Oct 25, 2025 11:20 IST

    मैट रेनशॉ ने पूरी की फिफ्टी

    मैट रेनशॉ ने सिर्फ 49 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, यह उनके करियर की पहली फिफ्टी है. ऑस्ट्रेलिया - 183/3



  • Oct 25, 2025 11:04 IST

    विराट कोहली ने लपका हैरतअंगेज कैच

    मैथ्यू शॉर्ट ने स्क्वेर लेग की दिशा में तेज शॉट खेला था, गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा सकती थी. लेकिन बीच में खड़े विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा. 



  • Oct 25, 2025 10:44 IST

    ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया तीसरा विकेट

    वाशिंगटन सुंदर ने 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को चलता किया. उन्होंने 41 गेंदों में 30 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया -124/3



  • Oct 25, 2025 10:16 IST

    मिचेल मार्श 41 रन बनाकर हुए आउट

    मिचेल मार्श की पारी 16वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, 41 के निजी स्कोर पर उन्हें अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया - 88/2 



  • Oct 25, 2025 10:12 IST

    मार्श और शॉर्ट ने संभाली पारी

    ट्रेविस हेड के विकेट के बाद मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला. दोनों ने अबतक 27 रन की साझेदारी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया - 88/1



  • Oct 25, 2025 09:46 IST

    मोहम्मद सिराज ने दिलाई सफलता, ट्रेविस हेड हुए आउट

    10वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को चलता किया. हेड ने 25 गेंदों में 29 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया - 61/1 



  • Oct 25, 2025 09:35 IST

    ऑस्ट्रेलिया की पारी ने पकड़ी रफ्तार - 7 ओवर में बनाए 44 रन

    मिचेल मार्श (20) और ट्रेविस हेड (22) ने टीम इंडिया के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया है. 7 ओवर में ही दोनों ने 44 रन जोड़ लिए हैं. 



  • Oct 25, 2025 09:21 IST

    ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत

    मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने एक संभली हुई शुरुआत की है, पहले 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन बनाए. 



  • Oct 25, 2025 09:00 IST

    ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू

    कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे. 



  • Oct 25, 2025 08:45 IST

    IND vs AUS 3rd ODI LIVE Upate: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

    भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

    ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, एडम जैम्पा, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड



  • Oct 25, 2025 08:39 IST

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 



  • Oct 25, 2025 08:10 IST

    सिडनी में हेड टू हेड

    सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 वनडे खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 16 बार जीत दर्ज की तो टीम इंडिया के खाते में 2 जीत आई, इस दौरान एक मैच बेनातीजा भी रहा. 



  • Oct 25, 2025 08:09 IST

    8:30 बजे होगा टॉस

    सिडनी में भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे टॉस होगा, इसके बाद 9 बजे पहली गेंद डाली जाएगी. 



  • Oct 25, 2025 08:08 IST

    ऑस्ट्रेलिया ने जीते पहले 2 मैच

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं. पर्थ में उन्होंने 7 विकेट से जीत हासिल की थी, इसके बाद एडिलेड में 2 विकेट से बाजी मारी. 



ind vs aus odi series IND vs AUS ODI ind vs aus 3rd odi playing 11 ind vs aus odi records ind vs aus odi schedule ind vs aus 3rd odi playing IND vs AUS 3rd ODI cricket news hindi today ind-vs-aus Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi
Advertisment