IND vs AUS 1st Test Day 3rd Highlight: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन बेहद ही दिलचस्प रहा. पहले यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शतक देखने को मिला. इसके बाद विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया में अपना 7वां शतक जड़ा. मैच के तीसरे दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. भारत पर्थ टेस्ट जीतने से सिर्फ 7 विकेट दूर है.
इस मैच में भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 104 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बनाए थे. यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इसके बाद मैच के तीसरे दिन भारत ने यहां से खेलना शुरु किया. फिर केएल राहुल 176 गेदों में 5 चौके की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल 1-1 रन बनाकर आउट हो गए. पडिकल ने 25, सुंदर ने 29 और नीतीश रेड्डी ने 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारत के लिए तीसरे दिन जायसवाल और कोहली ने जड़ा शतक
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 297 गेंद खेलकर 161 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 15 चौके भी शामिल थे. विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया और 100* पर नाबाद लौटे कोहली ने अपनी पारी को 8 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट का 30वां टेस्ट शतक और 80वां इंटरनेशनल शतक है.
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने BGT में जड़ा शतक,एडम गिलक्रिस्ट ने की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात