Advertisment

IND vs AUS: लंच तक ऑस्ट्रेलिया 94 पर 3 विकेट, भारत का रहा सेशन

IND vs AUS 2nd Test Lunch Updates : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs aus 2nd test lunch time score updates

ind vs aus 2nd test lunch time score updates( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS 2nd Test Lunch Updates : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हो रहा है. टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लंच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके लग चुके हैं. इस मुकाबले का लंच हो गया है और लंच तक ऑस्ट्रेलिया 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. भारत की बात करें तो भारत के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया को खुलकर रन बनाने नहीं दिए हैं. उम्मीद करते हैं कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ऑलआउट करेंगे और बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले शुरू हुआ विवाद, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर लगाया पिच छिपाने का आरोप

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन ने 2 और शमी ने 1 विकेट अपने नाम किए हैं. सिराज और जडेजा को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. जैसा आप जानते हैं कि पहला मुकाबला भारत ने एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया था. ऐसे में सभी भारतीय फैंस एक बार फिर से टीम इंडिया से यही आशा कर रहे हैं कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बनाए रखे. पिच पर अभी से स्पिन को मदद मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw के साथ Selfie विवाद का वीडियो आया सामने, देखें बेसबॉल बैट के साथ हाथापाई

चेतेश्वर पुजारा का ये 100वां मैच है. मैच शुरू होने से पहले टीम ने पुजारा को सम्मानित किया था. ऐसे में पुजारा चाहेंगे कि अपने 100वें मैच को खास बनाए जाए. हालांकि खबरें तो यह भी चल रही है कि सीरीज के बाद पुजारा संन्यास ले सकते हैं. लेकिन अभी तक इस महान बल्लेबाज की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.

india vs australia test schedule india vs australia 2nd test playing 11laying 11 India vs Australia Playing XI india vs australia test recordscorts india vs australia india vs australia upcoming test series
Advertisment
Advertisment
Advertisment