ind vs aus 2nd odi toss update australia won toss( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच की शुरुआत में जब टॉस का सिक्का उछला, तो गिरा मेहबान कप्तान स्टीव स्मिथ के पक्ष में. जहां, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोटा सा ब्रेक दिया गया है, जिसके चलते वह दूसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे.
भारत के पास है सीरीज जीतने का मौका
IND vs AUS के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मैच इंदौर में है और होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है. ऐसे में यदि भारतीय टीम दूसरा मैच जीतने में कामयाब होती है, तो वह सीरीज पर कब्जा जमा सकती है. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया गया है और उनकी जगह प्लेइंग-XI में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.
हालांकि, इस मैच में कंगारु टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि वह बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरकर सीरीज को बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the second #INDvAUS ODI.
A look at our Playing XI 👇👇
Follow the match - https://t.co/OeTiga5wzy@IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/OJ4dBYIEAv
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन.
टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
Source : Sports Desk