Ind Vs Aus: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की Playing XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होने वाला है और पहली बार भारत विदेशी जमीन पर पिंक बॉल से खेलने वाली है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होने वाला है और पहली बार भारत विदेशी जमीन पर पिंक बॉल से खेलने वाली है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Team india

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

India Vs Australia 1 st Test Playing XI:  भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने वाला है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पिंक बॉल से होने वाला है और पहली बार भारत विदेशी जमीन पर पिंक बॉल से खेलने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है. एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में टीम में शुभमन गिल और ऋषभ पंत नहीं हैं.  मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है. वहीं विकेटकीपर के रोल के लिए अनुभवी रिद्धिमान साहा को अभ्यास मैच में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है. इस टेस्ट के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे और बाकी तीन टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं.  वहीं पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ये ऐलान खुद बीसीसीआई की तरफ से जारी किया गया है जिसमें अंतिम ग्याराह के नाम है

Advertisment

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

एडिलेड टेस्ट का काउंटडाउन शुरु हो गया है और अब निगाहें सिर्फ विराट कोहली पर टिकी होंगी कि उनका प्रदर्शन पहले टेस्ट में कैसा होता है. पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से हराया था और उम्मीद इस बार भी वैसी की जा रहा है. देखना होगा कि एडिलेड में पिंक बॉल से भारतीय टीम कैसा परफॉर्म करती है.

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
      
Advertisment