IND vs AUS : आज से पहला टेस्ट, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11!

IND vs AUS 1st TEST : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुरू हो रहा है. ये मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs aus 1st test match playing 11 nagpur test

ind vs aus 1st test match playing 11 nagpur test( Photo Credit : Twitter)

IND vs AUS 1st TEST : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुरू हो रहा है. ये मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 9.30 से देखने को मिलेगा. सभी भारतीय फैंस को उम्मींद है कि टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखेगी. कप्तान रोहित के कंधों पर जिम्मेदारी है कि टीम को इस सीरीज में जीत दिला कर विश्व कप 2023 के लिए तैयारियों को पुख्ता कर लें. हालांकि भारतीय टीम लगातार जीत तो रही है लेकिन अपनी सटीक प्लेइंग 11 को लेकर अभी भी संशय में है. विकेटकीपर पंत के बाहर होने के बाद टीम के पास केएस भरत का विकल्प है पर पंत जैसा खिलाड़ी की कमीं टीम के जरूर होगी. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के कप्तान किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर जा सकते हैं. 

Advertisment

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (WK), रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी (WK), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, नाथन लियोन, पैट कमिंस (C), स्कॉट बोलैंड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव , जयदेव उनादकट, उमेश यादव.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी, मिशेल स्वेपसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, मैट रेनशॉ , कैमरन ग्रीन, लांस मॉरिस.

HIGHLIGHTS

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से पहला टेस्ट मैच
  • कप्तान रोहित पर होंगी सभी की नजर 
  • जीत के साथ दोनों ही टीमें करना चाहेंगी शुरुआत
India vs Australia Playing XI India vs Australia Deam11 india vs australia test india vs australia 2023 squad India vs Australia 2023
      
Advertisment