logo-image

Ind Vs Aus 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत 233/6

पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. आज के खेल में सिर्फ 89 ओवर ही डाले गए.

Updated on: 17 Dec 2020, 05:13 PM

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus 1st Pink Ball Test: नमस्कार, पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. आज के खेल में सिर्फ 89 ओवर ही डाले गए.

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टीम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. आज के खेल में सिर्फ 89 ओवर ही डाले गए. 


भारत - 223/6


पृथ्वी शॉ   00


मयंक अग्रवाल 17


चेतेश्वर पुजारा 43 


विराट कोहली 74


अजिंक्य रहाणे 42 


हनुमा विहारी 16 


रिद्धिमान साहा 9*


आर आश्विन 15*


ऑस्ट्रेलिया 


मिचेल स्टार्क 2 विकेट 


जोश हेजलवुड एक विकेट


पैट कमिंस एक विकेट


नाथन लॉयन एक विकेट


 


 


calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

88.4 पर साहा ने हेजलवुड पर कवर ड्राइव लगाकर एक चौका हासिल किया और स्कोर 233 तक पहुंचा दिया

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

87.3 पर पैट कमिंस को आर अश्विन ने हुक शॉट लगाते हुए गेंद को फाइन लेग की ओर पहुंचाया और चौका हासिल किया. इसी के साथ भारत की पारी का ये 18वां चौका था.


 


 


calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

83. 1 पर हनुमा विहारी ने हेजलवुड ने चौका लगाया लेकिन उसकी अगली गेंद पर विहारी LBW हो गए है और अपना विकेट गंवा बैठे. अब भारत के छह विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 206 हो गया है. हनुमा विहारी 16 रन पर आउट हुए


 


calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे को स्टार्क ने 80.4 पर LBW आउट किया. हालांकि नॉन स्ट्राइक एंड पर खेड़ हनुमा विहारी ने रहाणे को DRS लेने को कहा लेकिन  रहाणे 42 पर आउट करार दिए गए. भारत का स्कोर 196/5


 


calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने 180 गेंदों का सामना किया और 74 रन बनाकर रन आउट हो गए. दरअसल, नाथन लॉयन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने ड्राइव लगाई और गेंद सीधा मिड ऑफ के हाथ में गई. कोहली तब तक भाग चुके हैं तभी रहाणे ने मना किया और कोहली आउट हुए.


 


calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

 75.4 पर पैट कमिंस की गेंद पर हुक करते अजिंक्य रहाणे ने छक्का लगाया. इसी के साथ रहाणे 40 रन पर पहुंचे. जबकि भारतीय पारी का पहला छक्का था. टीम इंडिया अभी तक 15 चौके लगा चुकी है.


 


calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

पहले दिन के खेल के सिर्फ 15 ओवर बचे और ऑस्ट्रोलिया ने भारत को 75 ओवर की गेंदबाजी की है. भारत ने अभी तक तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 72 पर नाबाद है जबकि अजिंक्य रहाणे 34 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

73.4 पर रहाणे के बल्ले से चौका आया  और स्कोर 170 पहुंचा


 


 


calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

73 ओवर्स के बाद टीम इंडिया का स्कोर 166/3


ड्रिंक्स ब्रेक-


विराट कोहली 67*


अजिंक्य रहाणे 27*


 

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

72 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन


विराट कोहली  67*


अजिंक्य रहाणे 24*

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon
calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

67.4 पर विराट कोहली ने जोश हेजलवुड को शॉर्ट गेंद पर चौका लगाया


 


calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने  66.2 पर स्टार्क को चौका लगाया और 61 पर पहुंचे, जबकि भारतीय पारी का ये 12 चौका था.


 


calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

 61.6 पर रहाणे ने नाथन लॉयन को चौका लगाया और स्कोर को 133 पहुंचाया


 


calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

123 गेंदों पर विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक


 


 


calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

57.5 पर विराट कोहली ने चौका लगाया और पारी का 10वीं बाउंड्री लगाई


 


calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

57.3 अजिंक्य रहाणे ने चौका लगाया और पारी का 9वां चौका लगाया


 


calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा सेशन खत्म हुआ. 55 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बनाए 107/3


विराट कोहली और रहाणे क्रीज पर


 


 


calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने 55वें ओवर में लाबुशेन को गेंदबाजी के लिए उतारा

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा.


नाथन लॉयन ने पुजारा को 43 रनों पर आउट किया, पुजारा ने 160 गेंदे खेली


भारत का स्कोर 100/3


 


calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

49.3 पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किए

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

47.3 पर पुजारा ने एक और चौका लगा दिया


 


calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

47.2 नाथन लॉयन को पुजारा ने चौका लगाया, ये पुजारा का पहला चौका है


 


calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

46.3 पर विराट के बल्ले का बहारी किनारा लगा और चौका मिला


 


 


calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने 42.6 पर चौका लगाया और स्कोर 77 पहुंचाया, भारत के दो विकेट गिर चुके हैं.


इस पारी के ये पांचवां चौका है 


 


 


calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

40 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 71 रन दो विकेट के नुकसान पर


ड्रिंक्स ब्रेक--


विराट कोहली 21*


चेतेश्वर पुजारा 28*


 


calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने भारत की पारी का चौथा चौका लगाया और अपना दूसरा


स्कोर 72/1


विराट कोहली- 21*


चेतेश्वर पुजारा- 28*


 


calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

35.1 पर नाथन लॉयन की गेंद कोहली के लेग साइड से निकली, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन रिव्यू नहीं लिया. उसके बाद DRS में एक स्पोट दिखा.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने 33.2 पर नाथन लॉयन को चौका लगाया. ये पारी का तीसरा चौका था


भारत का स्कोर 33 ओवर्स के बाद 64/2


 


 


calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

पहले सेशन के बाद साल ओवर फेंके जा चुके हैं.


32 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 60/2


विराट कोहली  12*


चेतेश्वर पुजारा 26*

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

32 ओवर मेम ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में बदलाव किया और नाथन लॉयन को लेकर आए.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

पहला सेशन खत्म, भारत 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन 


विराट कोहली 5*


चेतेश्वर पुजारा 17*


 


 


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस ने मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड किया


भारत का स्कोर 32/2


मयंक अग्रवाल ने बनाए 17 रन 


 


calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

15.1 पर मयंक  अग्रवाल ने मिचेल स्टार्क को चौका लगाया और स्कोर 29 पर पहुंचाया. ये पारी का दूसरा चौका था


 


calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

12 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 25 रन एक विकेट के नुकसान पर


ड्रिंक्स ब्रेक--


मयंक अग्रवाल- 10*


चेतेश्वर पुजारा- 14*

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

9.6 पर मैच का पहला चौका मयंक अग्रवाल के बल्ले से लगा  और भारत का स्कोर 21/1


 


 


calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

8 ओवर्स के बाद 10 रन पर एक विकेट नुकसान पर भारत


मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

5 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 7 रन एक विकेट के नुकसान पर 


मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक रन एक विकेट के नुकसान पर 


मंयक अग्रवाल 0*


चेतेश्वर पुजारा  1*

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका, मैच की दूसरी गेंद पर पृथ्वी थॉ को स्टार्क ने बोल्ड किया


 


calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, टीम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड


 


 


calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह


 


calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

पहले डे नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया