logo-image

Ind vs Aus 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 8 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए गए 90 रनों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अब चार मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हैं. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होने वाला है.

Updated on: 19 Dec 2020, 01:36 PM

नई दिल्ली:

Ind vs Aus 1st Pink Ball Test : एडिलेड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए गए 90 रनों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अब चार मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हैं. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होने वाला है.

 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को हराया,अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-1 से आगे हैं


 


 


calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 8 रनों की जरुरत है.


 


calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

जो बर्न्स ने अश्विन को स्वीप करते हुए 19.2 पर शानदार चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया 


 


calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

33 रनों के स्कोर पर मैथ्यू वेड पवेलियन लौटे. वेड को साहा ने रन आउट किया. ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 20 रन चाहिए.

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

जो बर्न्स ने अश्विन को  15.2 पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए चौका लगाया, इसके बाद एक गेंद छोड़ फिर से चौका लगा दिया और स्कोर को बढ़ाया.


ऑस्ट्रेलिया 63/0



calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

8.1 की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने फाइन लेग पर चौका लगाया और स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद 8.3 पर भी वेट से कट करते हुए प्वाइंट पर बांउड्री लगाई.


 



calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

जो बर्न्स ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए बुमराह पर चौके लगाए


 


calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

6.6 पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जो बर्न्स ने शानदरा चौका लगाया 


 


calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

दूसरे सेशन की शुरुआत में टीम इंडिय के गेंदबाजों ने दवाब बनाने की कोशिश लेकिन ऑट्रेलिया के ओवनर्स ने रन बनाना शुर कर दिया. 6 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन बनाए  


 


 


calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

तीसरे सेशन का पहला सेशन खत्म हुआ और अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बना लिए हैं


 


 


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

90 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड ने जबरदस्त शुरुआत दी.



 


calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए और भारत की पारी 36 रनों पर खत्म हुई, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब बस 90 रनों की जरुरत है.


 


 


calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

जोश हेजलवुड ने अपना पांच विकेट पूरे किए और हनुमा विहारी को 8 रनों पर चलता किया


 


calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

अब एक छोर से विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज हनुमा विहारी के ऊपर रनों को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी है.


calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

अश्विन आते ही पवेलियन लौट गए और जोश हेजलवुड ने उन्हें 0 पर रवाना किया


 


 


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया को सातवां झटका साहा के रुप में लगा,  साहा 4 रन बनाकर आउट हुए.


 


calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

विराट कोहली पैट कमिंस का शिकार बेन और पवेलियन लौट गए अब भारत के छह विकेट गिर चुके हैं

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को एक और झटका दिया और भारत की पवेलियन लौटी , अजिंक्य रहाणे 0 पर आउट


 


 


calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. टीम इंडिया का स्कोर अब 15 रन है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर


 


calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

भारत को तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के रुप में तीसरा झटका लगा. पुजारा बुमराह के बाद बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन वो शून्य पर पवेलियन लौट गए. ये विकेट पैट कमिंस मे लिया.


 


calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

10 ओवर्स के बाद भारत ने बनाए 15 रन, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

भारत को तीसरे दिन दूसरा झटका जसप्रीत बुमराह के रुप में लगा. पैट कमिंस ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट किया.


 


calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

6.3 पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने तीसरे दिन का चौका लगाया.


 


calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

भारत के लिए तीसरे दिन पारी की शुरूआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह आए है. दूसरी दिन भारत ने पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाया था जिसके बाद बुमराह नाइट वॉटमैन के रुप में आए थे.