logo-image

Ind Vs Aus Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, Aus 199/10, Ind 9/1 दूसरी पारी

एडिलेड टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने दूसरी पारी में 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए है. भारत की पहली पारी एडिलेड में 244 रनों पर खत्म हुई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 191 रन ही बनाए. 

Updated on: 18 Dec 2020, 05:06 PM

नई दिल्ली:

India Vs Australia 1st Test Day 2: एडिलेड टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने दूसरी पारी में 9 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए है. भारत की पहली पारी एडिलेड में 244 रनों पर खत्म हुई. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 191 रन ही बनाए. 

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए है.


अभी तक टेस्ट मैच में प्रदर्शन 


भारत की पहली पारी (244/10)-  विराट कोहली 74, चेतेश्वर पुजारा 43,  अजिंक्य रहाणे 42  , मिचेल स्टार्क 4 विकेट, पैट कमिंस 3 विकेट


ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी ( 191/10) - टिम पेन 73, मार्सन लाबुशेन 47  , अश्विन 4 विकेट, उमेश यादव 3 विकेट, बुमराह 2


भारत की दूसरी पारी (9/1 62 रनों की लीड)-   मयंक 5*, शॉ 4 , बुमराह 0* , पैट कमिंस 1 विकेट


 


calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

नाइट वॉचमैन के रूप में जसप्रीत बुमराह को भेजा गया है

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ के रुप में भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा. शॉ को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा.


 


calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से पारी की शुरूआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ आए

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191  रनों पर ढेर हो गई. टिम पेन नाबाद रहे आखिरी विकेट उमेश यादव ने जोश हेजलवुड का लिया


ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा टिम पेन ने 73* और लाबुशेन ने 47 रन बनाए 


 


 


 


 


calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

71.6 पर टिम पेन ने जसप्रीत बुमराह को एक और चौका लगाया और स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया


 


calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

70.1 पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने रिवर्स स्वीप लगाते हुए अश्विन को चौका लगाया. 


 


calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

जोश हेजलवुड ने अश्विन को  एक ओवर में दो चौके लगाए और स्कोर को आगे बढ़ाया.


 


 



calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे. अश्विन ने नाथन लॉयन को विराट कोहली के हाथों मिडविकेट पर कैच करवाया, अश्विन का ये चौथा विकेट है.


 


calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

नाथन लॉयन को आउट करने के लिए मोहम्मद शमी को गेंदबाजी के लिए लेकर आए लेकिन लॉयन ने 65.2 पर एक चौका लगाया और स्कोर को बढ़ाया


 


calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

63.4 पर टिम पेन ने थर्ड मैन की ओर से शमी के ओवर में एक और चौका अपने नाम किया.


 


calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने शमी को 63.2 पर चौका लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया साथ ही स्कोर 150 के पार पहुंचाया. टिम पेन जबसे बल्लेबाजी करने आए तभी से अटैक कर रहे हैं. 


 


calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका मिचेल स्टार्क के रूप में लगा. स्टार्क रन आउट होकर पवेलियन लौटे.


 


calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

55.2 पर मिचेल स्टार्क ने मिड ऑन के ऊपर से चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 119 रन तक ले गए.


 


calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

111 रनों पर ऑस्ट्रेलिया को सांतवा झटका लगा. उमेश यादव ने एक ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. पहले लाबुशेन फिर पैट कमिंस को रहाणे के हाथों कैच करवाया.


 


calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

उमेश यादव ने मैच की पहली सफलता हासिल की. उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को LBW कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. लाबुशेन 47 रन बना सके


ऑस्ट्रेलिया 111/6


 


calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

52.1 पर बुमराह की गेंद पर टिम पेन के बल्लेबाज का बहारी किनारा लगा और थर्ड मैन पर चौका मिला. तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए. इसके बाद 52.3 पर एक चौका लगाया और पेन 26 पर पहुंच गए हैं.


स्कोर - 


ऑस्ट्रेलिया


111/5 


 



calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

51.1 पर उमेश यादव की गेंद पर टिम पेन कट करते हुए चौका लगाया और 100 के पार स्कोर को पहुंचाया 


 


calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

दूसरे सेशन में 29 ओवर्स में  57 रन बनाकर तीन विकेट ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

47.5 पर टिम पेन ने बुमराह की गेंद पर चौका लगाया और स्कोर 92/5

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

42.4 ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कट करते हुए अश्विन को चौका लगाया


 


calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

40. 3 पर आर अश्विन की गेंद पर कैमरूप ग्रीन ने छोटी गेंद को बाउंड्री लगाने की कोशिश की लेकिन मिड विकेट पर कप्तान विराट कोहली ने डाइव लगाते हुए कैच को पकड़ा और अश्विन के खाते में तीसरा विकेट गया.


कैमरुन ग्रीन 11 रनों पर आउट


ऑस्ट्रेलिया 79/5


 


calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40 ओवर हो चुके हैं और टीम अपने चार विकेट खो चुकी है. इस वक्त कैमरुन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन खेल रहे हैं.  सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका मैथ्यू वेड के रूप में लगा था, उसके बाद जो बर्न्स  पवेलियन लौट गए. तीसरा और बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ के रूप में लगा जिन्हें एक रन पर अश्विन ने आउट किया उसके बाद ट्रेविस हेड भी आउट हुए. अभी तक बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए हैं.


ऑस्ट्रेलिया 79/4


मार्नस लाबुशेन 42 (78)


कैमरूप ग्रीन 11 (21)


 


 

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

38.3 पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे कैमरुन ग्रीन ने अश्विन को चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 77 पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया अपने चार विकेट गंवा चुका है और ग्रीन के साथ लाबुशेन खेल रहे हैं


 


calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

आर अश्विन ने भारत को एक और सफलता दिलाई. अश्विन ने ट्रेविस हेड को खुद की गेंद पर कैच आउट किया. अश्विन ने अब इस मैच में दो विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


ट्रेविस हेड ने 20 गेंदों पर 7 रन बनाए 


ऑस्ट्रेलिया 65/4


 


calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

29.5 पर लाबुशेन ने एक और चौका उमेश यादव को लगाया और स्कोर को 59 पर पहुंचाया, लाबुशेन 37 रनों पर पहुंचे


 


calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

29.1 पर लाबुशेन ने उमेश यादव को मिड विकेट के पास से चौका लगाया और स्कोर 55 पहुंचाया.


लाबुशेन अब 33 रन पर नाबाद है, उसके साथ हेड खेल रहे हैं.


 


calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

26.5 पर आर अश्विन ने स्मिथ को अजिंक्य रहाणे के हाथों को स्लिप में कैच करवाया. स्टिव स्मिथ मे एक रन बनाया


ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 45/3


 


calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

तेज गेंदबाजों को बदलाव कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 27वें ओवर में आश्विन को लाया गया

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम ने एक बार फिर से लाबुलेशन को मौका दिया 22.4 पर बुमराह की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने कैच छोड़ा. अब लाबुशेन को टीम इंडिया ने दो मौके दे दिए है पहला मौका बुमराह ने दिया था.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

दूसरे सेशन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया मे ठीक की और 20.1 पर लाबुशेन ने बुमराह को चौका लगाया और स्कोर को 40 तक पहुंचाया


 


calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 35 रन बना लिए है और दो विकेट गंवा दिए हैं.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

17.6 पर मोहम्मद शमी ने एक छोटी गेंद लाबुशेन को डाली जिसको उन्हें शॉट मारा और गेंद फाइन लेग की ओर गई लेकिन बुमराह ने वहां एक आसान सा कैच छोड़ दिया.


 


calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को दिन का दूसरा झटका जो बर्न्स के रूप में लगा. बर्न्स को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा और अपने खाते में दूसरा विकेट लिया. जो बर्न्स ने 41 गेंदे खेली और 8 रन बनाए.


ऑस्ट्रेलिया 29/2


 


 


calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

15.4 और 15.5 पर लाबुशेन ने लगातार शमी को दो चौके लगाए और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 29 तक पहुंचाया. 


 



calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

14. 4 पर लाबुशेन का एक मौका कीपर और स्लिप  के खिलाड़ी ने दिया और गेंद सीधा चौके की ओर गई.

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन मैथ्यू वेड के रूप में पहला झटका लगा. मैथ्यू वेड को बुमराह ने 14.1 गेंद पर राउंड द विकेट से LBW आउट किया और पवेलियन भेजा. हालांकि वेड ने रिव्यू लिया था लेकिन उसको अंपायर कॉल करार दिया गया


मैथ्यू वेड ने बनाए 51 गेंदों पर 8 रन


ऑस्ट्रेलिया 16/1


 


 


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 10 ओवर खेल लिए हैं लेकिन बिना किसी नुकसान पर सिर्फ 10 रन बनाए हैं.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

4.4 पर उमेश यादव की गेंद पर मैथ्यू वेड ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेड और बर्न्स को रन बनाने का मौका नहीं दिया था.


 


calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

3 ओवर्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपना खाता तक नहीं खोला. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए जो बर्न्स और मैथ्यू वेड आए हैं

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

भारत की पहली पारी एडिलेड में 244 रनों पर खत्म हुई. टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रनों से दूसरे दिन का खेल शुरू किया था लेकिन सिर्फ 4 ओवर के अंदर  अश्विन, साहा, यादव और शमी के विकेट गंवाए और पहली पारी का अंत किया.


 



calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

92.2 पर मिचेल स्टार्क ने उमेश यादव को 6 रनों पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच करवाया और अपने खाते में मैच का चौथा विकेट लिया. 


भारत का स्कोर 240/9


 


calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

91.2 पर उमेश यादव ने पैट कमिंस को मिड ऑन के ऊपर से चौका लगाया और स्कोर को 239 तक पहुंचाया. भारत के अब टेल एंडर खेल रहे हैं क्योंकि उनके 8 विकेट गिर चुके हैं.


 


calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

भारत को 8वां झटका साहा के रूप में लगा. स्टार्क ने साहा को 9 रनों पर चलता किया और अपने खाते में तीसरा विकेट जोड़ा.


भारत का स्कोर 235/8


 


calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन की तीसरी गेंद पर आर अश्विन 15 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.  आर अश्विन को पैट कमिंस ने आउट किया और अपने खाते में दूसरा विकेट जोड़ा.


 


calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और अश्विन -साहा क्रीज पर है. पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे.