IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हुए विराट कोहली, सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 से विराट कोहली बाहर हो गए हैं. वह पर्सनल रिजन की वजह से बाहर हुए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

IND vs AFG 1st T20I, Virat Kohli : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल (11 जनवरी) मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे वक्त बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा फिर से टी20 में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे, लेकिन विराट कोहली पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे. 

Advertisment

पहले टी20 मैच से बाहर हुए Virat Kohli

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपडेट दिया कि विराट कोहली पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे. हेड कोच ने बताया कि कोहली किसी निजी कारण के चलते पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें विराट कोहली ने आखिरी बार टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी. इसके बाद से वह टी20 इंटरनेशनल से दूर थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे Rohit Sharma, इस खिलाड़ी की वजह से नहीं करेंगे फील्डिंग

टी20 के किंग हैं विराट कोहली 

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 एशिया कप के दौरान खेला था. इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. ये टी20 में उनका बेस्ट स्कोर भी है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.

India vs Afghanistan cricket hindi news sports hindi news india vs afghanistan 1st t20 latest sports news Rohit Sharma IND vs AFG 1st T20 Virat Kohli ind vs afg Virat Kohli Team India
      
Advertisment