IND vs AFG : पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग11, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

IND vs AFG 1st T20 Playing 11 : भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहले टी20 में दोनों टीमें मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.चलिए जानते हैं कि पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs AFG 1st T20 Playing 11

IND vs AFG 1st T20 Playing 11( Photo Credit : Social Media)

India vs Afghanistan 1st T20 : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (11 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच कल मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम शाम 7 बजे से होगी.अफगानिस्तान सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. दोनों लंबे वक्त बाद इस फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे. रोहित पारी का आगाज करेंगे, वहीं किंग कोहली तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया का टी20 का यह आखिरी सीरीज है. 

Advertisment

शुभमन गिल और संजू सैमसन का प्लेइंग11 में मौका मिलना मुश्किल

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना मुश्किल लग है. दरअसल, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं. ऐसे में गिल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग11 में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में संजू सैमसन को भी बाहर बैठना पड़ा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs AFG : पहले टी20 में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास! धोनी-कोहली को छोड़ देंगे पीछे

रोहित और यशस्वी करेंगे पारी का आगाज?

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा और पांच नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा खेलते दिखाई दे सकते हैं. फिर रिंकू सिंह मैच फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई दूसरे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभालते दिखाई दे सकते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

latest cricket news team india playing 11 vs afghanistan ind vs afg 1st t20 playing 11 India vs Afghanistan cricket hindi news sports hindi news India playing 11 vs afg 1ST T20 India Playing 11 india vs afghanistan 1st t20 Rohit Sharma IND vs AFG 1st T20
      
Advertisment