World Cup 2023 से पहले नहीं होगी अब ये बड़ी सीरीज, BCCI ने किया फैसला

IND vs AFG:भारत और अफगानिस्तान के बीत होने वाली सीरीज पर एक बड़ी अपडेट आई है.

IND vs AFG:भारत और अफगानिस्तान के बीत होने वाली सीरीज पर एक बड़ी अपडेट आई है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs afg series will not happen before world cup 2023

ind vs afg series will not happen before world cup 2023( Photo Credit : Twitter)

IND vs AFG: इस साल जून में भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे मैचों की सीरीज होनी थी. पर टीम इंडिया के बिजी कार्यक्रम के चलते ये सीरीज पॉसिबल नहीं हो पाई. इसके बाद से संकेत मिल रहे थे कि विश्व कप से पहले ये सीरीज हो जाएगी. लेकिन एशिया कप 2023 के चलते एक बार फिर से इस सीरीज को टालना पड़ा. लेकिन अब पता चल गया है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज कब होने जा रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एपेक्स काउंसिल की बैठक (Apex Council Meeting) के साथ मीटिंग की. जिसमें इस सीरीज पर चर्चा की गई.

इस समय खेली जाएगी भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे मैचों की सीरीज

Advertisment

दरअसल अब ये सीरीज विश्व कप के बाद खेली जाएगी. अगले साल यानी 2024 में जनवरी में खेली जाएगी. हालांकि इस सीरीज के लिए भारतीय फैंस इंतजार कर रहे थे. पर कई समय से उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही थी. हालांकि देखने वाली बात रहती है कि विश्व कप के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में भाग लेंगे या फिर नहीं. टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. दौरा बड़ा है. क्योंकि ठीक इसके बाद एशिया कप 2023 खेला जाएगा और इसके बाद होना है विश्व कप 2023. इसलिए टीम इंडिया कोई भी कोताही नहीं करना चाहेगी. टीम चाहेगी कि हर एक मुकाबला जीत कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया जाए. 

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज का दौरा (IND vs WI)

टेस्ट सीरीज

  • 12-16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका
  • 20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

वनडे सीरीज

  • 27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस
  • 29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस
  • 1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद

टी20 सीरीज

  • 3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद
  • 6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना
  • 8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना
  • 12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा
  • 13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा

Team India INDIA afghanistan ind vs afg India vs Afghanistan ind vs afg series
Advertisment