logo-image

IND vs AFG Pitch : बल्लेबाज या गेंदबाज? जानें होल्कर स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगा फायदा

IND vs AFG Pitch Report : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच के दौरान पिच कैसी रहने वाली है? आइए आपको बताते हैं बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसे मिलेगा फायदा...

Updated on: 13 Jan 2024, 03:57 PM

नई दिल्ली:

IND vs AFG Pitch Report : भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. मोहाली में हुए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. दूसरे मैच में विराट कोहली भी वापसी करेंगे, ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें टिकी होंगी. आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि कैसी रहने वाली है इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच? जानें बल्लेबाजों को या फिर गेंदबाजों को मिलने वाला है फायदा...

कैसी रहेगी इंदौर की पिच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा. गेंदबाजों के लिए यह मैदान चुनौतीपूर्ण रहता है, लेकिन स्पिनर्स इस पिच पर अपना कमाल दिखा सकते हैं. पिच पर काफी उछाल रहता है जिसके कारण तेज गेंदबाजों के लिए यहां रन को रोक पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में बल्लेबाज इस मैदान पर खुल शॉट लगाते हैं. इसके अलावा होल्कर स्टेडियम का आउटफील्ड भी काफी तेज है. इस कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स लगाते हैं. टी20 में इस मैदान पर 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता है. मैच में टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहले गेंदबाजी कर अपने विरोधी टीम को कम से कम स्कोर पर समेट दें.

ये भी पढ़ें : IND vs AFG : कहीं बारिश ना बिगाड़ दे दूसरे T20 मैच का मजा, यहां जानें कैसा रहेगा इंदौर का मौसम

दूसरे मैच में विराट की वापसी से बदलेगी प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले टी-20 मैच में निजी कारणों के चलते सिलेक्शन के लिए अवेलेवल नहीं थे. मगर, अब इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में विराट वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कोहली की वापसी से तिलक वर्मा को नुकसान होने वाला है, क्योंकि उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है. यहां देखें अफगानिस्तान के साथ होने वाले दूसरे टी-20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें : कौन हैं ध्रुव जुरेल? जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला है पहला मौका