logo-image

भारत बनाम न्यूजीलैंड : पहली इनिंग समाप्त, भारत ने बनाए 345 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड : पहली इनिंग समाप्त, भारत ने बनाए 345 रन

Updated on: 26 Nov 2021, 12:55 PM

कानपुर:

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पहले टेस्ट शतक और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी द्वारा पांच विकेट लेने के बाद शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 111.1 ओवर में ऑलआउट करते हुए 345 रन पर रोक दिया।

बता दें कि, पहले सत्र तक भारत 109 ओवरों में 339/8 रन बना रहा है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (54 गेंदों में 38 रन) और उमेश यादव (28 गेंदों में 4 रन) क्रीज पर थे, इसमें अय्यर और साउदी ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर प्रदर्शन किया।

संक्षिप्त स्कोर: 111,1 ओवर में भारत 345 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50, टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/91) बनाम न्यूजीलैंड।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.