IND U19 VS SA U19: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया इतने रनों का लक्ष्य, हरवंश पंगालिया ने खेली शानदार पारी

IND U19 VS SA U19: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले यूथ ओडीआई में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी में कुछ खास दम नहीं दिखा. भारत ने अफ्रीकी टीम को 302 रनों का लक्ष्य दिया है.

IND U19 VS SA U19: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले यूथ ओडीआई में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी में कुछ खास दम नहीं दिखा. भारत ने अफ्रीकी टीम को 302 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND U19 VS SA U19 inning update

IND U19 VS SA U19 inning update

IND U19 VS SA U19: साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के साथ खेले जा रहे पहले यूथ ओडीआई मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय युवा टीम को इस मुकाबले में शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, लेकिन फिर हवंश पंगालिया और आरएस एम्ब्रिस की पारियों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया है. अब यदि अफ्रीकी टीम को जीत दर्ज करनी है, तो 302 रन बनाने होंगे.

Advertisment

भारतीय टीम को नहीं मिल पाई थी अच्छी शुरुआत

साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. इस मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पहली बार कप्तानी करने उतरे वैभव सूर्यवंशी 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर ही आउट हो गए. एरोन जॉर्ज 5 रन बनाकर आउट हुए. वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडु 21-21 रन पर आउट हो गए.

हरवंश और एम्ब्रिश की पार्टनरशिप

जहां भारतीय टीम ने शुरुआती 4 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे. फिर पांचवें विकेट के लिए हरवंश पंगालिया और आरएस एम्ब्रिस के बीच 140 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप की बदौलत भारतीय टीम ने मैच में वापसी की और बोर्ड पर बड़े स्कोर की ओर बढ़ी. जहां, एम्ब्रिश 79 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, हरवंश शतक पूरा करने से चूक गए. वह 95 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले.

साउथ अफ्रीका को दिया 302 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने शुरुआत में जिस तरह से विकेट गंवाए थे, उसे देखकर तो टीम इंडिया का 300 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था. मगर, फिर हरवंश और एम्ब्रिश की 140 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को मजबूती से आगे बढ़ने में मदद की. कनिष्क चौहान 32, खिलान पटेल ने 26 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 301 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:NO-PLAY, NO-PAY... मुस्तफिजुर रहमान को क्या अब भी मिलेंगे 9 करोड़ रुपये? जानिए क्या कहता है IPL का नियम

ind u19 vs sa u19
Advertisment