IND U-19 vs USA U-19 Highlights: भारत ने यूएस को 6 विकेट से हराया, अभिज्ञान कुंडू ने खेली मैच विनिंग पारी

IND U-19 vs USA U-19 Highlights: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया ने यूएस को 6 विकेट से हराया.

IND U-19 vs USA U-19 Highlights: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया ने यूएस को 6 विकेट से हराया.

author-image
Ashik Kumar
एडिट
New Update
IND U-19 vs USA U-19 World Cup 2026

IND U-19 vs USA U-19 World Cup 2026 (Source- ICC)

IND vs USA Under-19 World Cup 2026 Highlights: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में यूएस की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 35.2 ओवरों में सिर्फ 107 रनों पर सिमट गई थी. भारत के लिए हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट हॉल लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.  वहीं दीपेश देवेंद्रन खिलन पटेल, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी को 1-1 सफलता मिली. जबकि USA के लिए नीतीश रेड्डी सुदिनी ने सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 36 रन बनाए. 

Advertisment

इस मैच में टीम इंडिया की पारी के दौरान बारिश ने 2 बार मैच में खलल डाला, जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद हुआ. इस वजह से डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत के लिए अभिज्ञान कुंडू ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंद पर 19 रन और उपकप्तान विहान मल्होत्रा 17 गेंद पर 18 रनों का योगदान दिया. 

यह भी पढ़ें:  भारत से विवाद के बीच BCB ने डायरेक्टर की कर दी छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बोर्ड के खिलाफ खोला था मोर्चा

  • Jan 15, 2026 19:16 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत को चाहिए 37 रन

    टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंच गई है. 10 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं. अब भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है. विहान मल्होत्रा 12 और अभिज्ञान कुंडू 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jan 15, 2026 18:59 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत को लगा तीसरा झटका

    मैच शुरू होते ही टीम इंडिया ने 2 विकेट और गंवा दिए. भारतीय टीम 25 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी है. वेदांत त्रिवेदी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि  कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को जीतने के लिए 63 रनों की जरूरत है. जबकि 30.4 ओवर अभी बाकी है. 



  • Jan 15, 2026 18:50 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: जल्द शुरू हो सकता है फिर से मैच

    बारिश रुक चुकी है. अंपायर्स निरीक्षण कर रहे हैं. मैदान से कवर्स को हटा दिया है. उम्मीद है कि मैच जल्दी शुरू हो सकता है. अब टीम इंडिया को 37 ओवर में सिर्फ 97 रन का टारगेट मिला है. बारिश की वजह से काफी वक्त बर्बाद हुआ, जिसकी वजह से ओवर्स और रनों में कटौती की गई.



  • Jan 15, 2026 16:48 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: बिजली कड़कने की वजह से रुका मैच

    मैच को एक बार फिर रोका गया है, क्योंकि मैदान पर आसमानी बिजली कड़क रही है, जिसकी वजह से खेल को रोक दिया गया है. जैसे ही बिजली कड़कना बंद होगा, मैच को फिर से शुरू किया जाएगा. 4 ओवर में भारत ने एक विकेट पर 21 रन बना लिए हैं.



  • Jan 15, 2026 16:34 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: वैभव सूर्यवंशी 3 रन बनाकर हुए आउट

    भारतीय टीम को 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. वैभव सूर्यवंशी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ऋत्विक अप्पिडी ने बोल्ड आउट किया. अब वेदांत त्रिवेदी बल्लेबाजी के लिए आए हैं. भारत को 108 रनों का लक्ष्य मिला है.



  • Jan 15, 2026 16:24 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत की पारी शुरू

    बारिश की वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रूका हुआ था, लेकिन अच्छी खबर है कि मैच बारिश रुक गई है और मैच दोबारा शुरू हो गया है. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ओपनिंग कर रहे हैं. पहले ओवर में भारत ने 3 रन बनाए.



  • Jan 15, 2026 16:05 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: बारिश के चलते रूका मैच

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारतीय टीम की ओर से आयुष मात्रे और वैभव सूर्यवंशी यूएसए से जीत के लिए मिले 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्रीज पर आए. भारतीय पारी की एक बॉल भी नहीं डाली गई उससे पहले बारिश ने दस्तक दे दी और मैच को बारिश के चलते रोक दिया गया. इस समय मैच बारी की वजह से रूका हुआ है.



  • Jan 15, 2026 15:47 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत को जीत के लिए मिला 108 रनों का लक्ष्य

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच भारत अंडर-19 और यूएस अंडर-19 के बीच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीता और यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया और 35.2 ओवरों में 107 रनों पर समेट दिया. टीम इंडिया के लिए हेनिल पटेल ने 5 विकेट हॉल हासिल किया. अब टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए सिर्फ 108 रन बनाने होंगे. 



  • Jan 15, 2026 15:35 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: यूएस की टीम 107 पर हुई ऑलआउट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES:  36वें ओवर की दूसरी गेंद वैभव सूर्यवंशी ने डाली. उनकी गेंद पर नितीश सुदिनी (36) को खिलान पटेल ने कैच किया. इसके साथ ही अमेरिका की टीम 107 रनों पर ऑल आउट हो गई है.



  • Jan 15, 2026 15:31 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: यूएसए ने खोया 9वां विकेट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: 35वें ओवर की अंतिम बॉल पर हेनिल पटेल ने ऋषभ शिम्पी को बोल्ड कर दिया और यूएसए को 9वां झटका दिया. वो शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. टीम का स्कोर 35 ओवर में 105/9 हो गया है. इस विकेट के साथ हेनिल ने अपना फाइव विकेट हॉल हासिल किया.



  • Jan 15, 2026 15:29 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अमेरिका ने गंवाया आठवां विकेट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: हेनिल पटेल ने सबरीश प्रसाद को कनिष्क चौहान के हाथों कैच आउट कराया दिया है. 



  • Jan 15, 2026 15:20 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: यूएसए ने 100 का आंकड़ा किया पार

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अमेरिका की टीम ने 34वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 34 ओवर की समाप्ति के बाद यूएसए ने 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. इस समय नीतीश सुदिनी 33 और सबरीश प्रसाद 5 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.



  • Jan 15, 2026 15:05 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अमेरिका ने गंवाया 7वां विकेट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES:  कनिष्क चौहान के 30वें ओवर में विहान मल्होत्रा ने डायरेक्ट हिट थ्रो से आदित कप्पा (5) को रन आउट कर दिया है. 30 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर 80/7 है.



  • Jan 15, 2026 14:48 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत ने चटकाया छठा विकेट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: आरएस अंबरीश की गेंद पर अदनीत झांब आउट हो गए. उनका कैच अभिज्ञान कुंडू ने लिया. वो 41 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब तक यूएसए का स्कोर 25 ओवर में 70/6 हो गया है.



  • Jan 15, 2026 14:39 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: 23 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 60/5

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: यूएसए अंडर-19 टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. टीम के लिए इस समय नीतीश सुदिनी 8 और अदनीत झांब 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jan 15, 2026 14:18 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अमेरिका ने खोया पांचवा विकेट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: खिलान पटेल की गेंद पर अमोघ अरेपल्ली आउट कैच आउट हो गए हैं. विहान मल्होत्रा ​​ने उनका कैच लिया. उन्हें 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर खिलान ने 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.



  • Jan 15, 2026 14:11 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: 15 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 39/4

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बॉलिंग अटैक के सामने 15 ओवर में अमेरिका की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 39 रन बनाए हैं. इस समय ऋत्विक अप्पिडी 3 और अदनीत झांब 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस समय मैदान पर ड्रिंक्स ब्रेक चल रहा है.



  • Jan 15, 2026 13:58 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: यूएसए का गिरा चौथा विकेट

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: हेनिल पटेल की गेंद पर अर्जुन महेश (16) ने आरएस अम्बरीश को कैच आउट करा दिया. इसके साथ ही हेनिल ने एक ओवर में 2 विकेट निकाले हैं. 



  • Jan 15, 2026 13:55 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अमेरिका को लगा चौथा झटका

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES:  हेनिल पटेल की गेंद उत्कर्ष श्रीवास्तव (0) बोल्ड हो गए हैं. इसके साथ ही यूएसए को तीसरा झटका लगा है. टीम का स्कोर 11.2 ओवर में 34/3 हो गया है.



  • Jan 15, 2026 13:41 IST

    IND U-19 vs USA U-19 Live Updates: अमेरिका को लगा दूसरा झटका

    IND U-19 vs USA U-19 Live Updates: 9वें ओवर की चौथी गेंद पर अमेरिका को दूसरा झटका लगा, साहिल गर्ग 16 रन बनाकर आउट. 



  • Jan 15, 2026 13:26 IST

    IND U-19 vs USA U-19 Live Updates: दीपेश और हेनिल की सधी हुई गेंदबाजी

    IND U-19 vs USA U-19 Live Updates: दीपेश और हेनिल की जोड़ी ने अमेरिकी बल्लेबाजों को काबू में किया हुआ है. 6 ओवर का खेल होने तक सिर्फ 14 रन बने हैं. साहिल गर्ग (10) और अर्जुन महेश (3) क्रीज पर मौजूद हैं. 



  • Jan 15, 2026 13:09 IST

    IND U-19 vs USA U-19 Live Updates: भारत को मिली पहली सफलता

    IND U-19 vs USA U-19 Live Updates: अमेरिका के सलामी बल्लेबाज अमरिंदर गिल 7 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए, हेनिल पटेल ने उन्हें कैच आउट करवाया. 



  • Jan 15, 2026 13:05 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: अमरिंदर गिल और साहिल गर्ग ने की शुरुआत

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES:  यूएसए के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए अमरिंदर गिल और साहिल गर्ग आए हैं. भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. पहले ओवर की समाप्ति के बाद यूएसए का स्कोर 1/0 है.



  • Jan 15, 2026 12:56 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत और यूएसए की प्लेइंग-11

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES:  भारत अंडर-19 और यूएसए अंडर-19 की प्लेइंग-11

    भारत - आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल.

    यूएसए - साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेट कीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पिडी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी.



  • Jan 15, 2026 12:39 IST

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

    IND U-19 vs USA U-19 LIVE UPDATES: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जाता और यूएसए के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. टीम इंडिया पहले मैच में पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.



vaibhav suryavanshi Under 19 World Cup 2026 IND U-19 vs USA U-19
Advertisment