IND U19 VS SA U19: टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND U-19 VS SA U-19: भारतीय अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच पहला यूथ ओडीआई खेला जा रहा है. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य दिया है.

IND U-19 VS SA U-19: भारतीय अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच पहला यूथ ओडीआई खेला जा रहा है. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND U-19 vs SA U-19

IND U-19 vs SA U-19

IND U-19 VS SA U-19 LIVE UPDATE : अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां, आज से भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच पहला यूथ ओडीआई खेला जाने वाला है. ये मैच विलोमूर पार्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया करते हुए स्कोर बोर्ड पर 300 रन लगा दिए. इस तरह अफ्रीकी टीम के सामने 301 रनों का लक्ष्य है.

Advertisment
  • Jan 03, 2026 18:08 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: भारत ने दिया 301 रनों का लक्ष्य

    साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और बोर्ड पर 300 रन लगा दिए. इस तरह अफ्रीकी टीम के सामने 301 रनों का लक्ष्य है.



  • Jan 03, 2026 16:39 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: हरवंश पंगालिया हुए 93 रन बनाकर आउट

    हरवंश पंगालिया अपना शतक पूरा करने से चूक गए और वह 93 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान हरवंश ने 95 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 97.89 का रहा.



  • Jan 03, 2026 16:12 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: आरएस एम्ब्रिस हुए 65 रन बनाकर आउट

    साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे यूथ ओडीआई मैच में भारतीय टीम को पांचवां झटका आरएस एम्ब्रिस के रूप में लगा है. एम्ब्रिस ने 79 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए.



  • Jan 03, 2026 15:45 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: हर्वंश पंगालिया और आरएस एम्ब्रिस के बीच हुई पार्टनरशिप

    हर्वंश पंगालिया और आरएस एम्ब्रिस के बीच अच्छी पार्टनरशिप पनप रही थी. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है, जिसकी मदद से भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.



  • Jan 03, 2026 14:27 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: भारत को लगा चौथा झटका

    भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा झटका वेदांत त्रिवेदी के रूप में लगा है. वेदांत 30 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए.



  • Jan 03, 2026 14:13 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: अभिज्ञान कुंडु हुए रन आउट

    भारत को तीसरा झटका अभिज्ञान कुंडु के रूप में लगा है. कुंडु 21 गेंद पर 34 रनों की पारी खेलकर आउट हुए हैं. उन्होंने इस दौरान 3 चौके लगाए.



  • Jan 03, 2026 13:57 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: 11 ओवर में भारत ने बनाए 50 रन

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने शुरुआती 2 विकेट जल्दी गंवाने के बाद अब पारी संभालती हुई दिख रही है. वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडु के बीच पार्टनरशिप पनप रही है. 11 ओवर में भारत ने 50 रन बना लिए हैं.



  • Jan 03, 2026 13:46 IST

    IND U19 VS SA U19 LIVE UPDATE: आरोन वर्गीस 5 रन बनाकर हुए आउट

    भारतीय ओपनर आरोन वर्गीस महज 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका लगाया था.



  • Jan 03, 2026 13:37 IST

    वैभव सूर्यवंशी हुए आउट

    साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी 12 गेंदों पर 11 रन की छोटी सी पारी खेलकर आउट हो गए.



  • Jan 03, 2026 13:09 IST

    टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा मुकाबला



  • Jan 03, 2026 13:08 IST

    ऐसी हैं दोनों टीमें

    भारत U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, मोहम्मद एनान, राहुल कुमार, उधव मोहन, युवराज गोहिल

    दक्षिण अफ्रीका U19 टीम: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (विकेटकीपर/कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, डेनियल बोसमैन, बैंडिले मबाथा, एनटांडो सोनी, जे जे बैसन, बयांदा माजोला, कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैंप, लेथाबो फाहलामोहलाका, एनाथी किट्सिनी



ind u19 vs sa u19
Advertisment