logo-image

OMG: 19 दिसंबर, टीम इंडिया के लिए कभी खुशी...कभी गम

19 दिसंबर 2020 को क्रिकेट के फैंस हमेशा याद रखेंगे क्योंकि ये वो तारीख है जब भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर एक पारी में बनाया है.

Updated on: 20 Dec 2020, 10:29 AM

नई दिल्ली:

19 दिसंबर 2020 को क्रिकेट के फैंस हमेशा याद रखेंगे क्योंकि ये वो तारीख है जब भारत ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर एक पारी में बनाया है. एडिलेड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी में 36 रन बनाए जो उसका टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. भारतीय टीम की इस पारी के बाद चारों तरफ बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाई जा रहा है लेकिन एक रिकॉर्ड आपको हम याद दिलाते हैं जो शायद इस प्रदर्शन के घाव पर मरहम का काम करें. 19 दिसंबर इसलिए भी खास है क्योंकि इस तारीख को एक और रिकॉर्ड बना था.

 

बता दें 19 दिसंबर साल 2016 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ भारत का टेस्ट चेन्नई में था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए थे जबकि भारत ने चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाए थे जिसमें लोकेश राहुल के नाम 199 रन और करुण नायर ने 303 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ ये भारत का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बन गया था. ये टेस्ट मैच 16 दिसंबर से शुरू हुआ था जिसे भारत ने पारी और 75 रनों से जीता. 

 

ये भी पढ़ें: भारत की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस,वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक

अब चार साल बाद 19 दिसंबर, 2020 को भारत ने टेस्ट की एक पारी में अपना सबसे कम स्कोर बनाया है. ये मैच 17 दिसंबर को शुरू हुआ और तीसरे दिन भारत ने अपने पुराने 42 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट में सबसे कम स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि ये दोनों मैच विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए हैं एक में जीत मिली जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया. खास बात ये है कि कोहली की कप्तानी में कुछ और रिकॉर्ड भी है जो चौंकाने वाले है. जैसे 23 अप्रैल 2013 को आईपीएल में कोहली की टीम आरसीबी ने लीग का सर्वाधिक स्कोर 263 रन बनाए थे जबकि 23 अप्रैल 2017 को को आरसीबी ने 49 सबसे कम स्कोर बनाया था. इससे पहले 1974 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से होने वाला है जबकि विराट कोहली अब बाकी टेस्ट में नहीं होंगे. अब देखना होगा कि आने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम क्या कमाल करती है. 

 

23 Apr 2013 - RCB score the highest IPL total (263/5)
23 Apr 2017 - RCB score the lowest IPL total (49)

(इनुपट Ians)