logo-image

संकट के बीच बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों को बकाये का भुगतान किया

खेल बीसीसीआई दिव्यांग

Updated on: 02 May 2020, 08:14 PM

मुंबई:

बीसीसीआई ने दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को पिछले साल इंग्लैंड में श्रृंखला जीतने के एवज में घोषित पुरस्कार राशि का भुगतान कर दिया. भारतीय टीम ने पिछले साल अगस्त में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से शिकस्त देकर टी20 शारीरिक दिव्यांग क्रिकेट श्रृंखला जीती थी.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगेगा प्रतिबंध

बीसीसीआई ने मार्च में अपने मुख्यालय में कप्तान विक्रांत केनी को प्रतीकात्मक रूप में 65 लाख रुपये का चेक दिया था. अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस रकम को सीधे खिलाड़ियों के खाते में हस्तांतरित किया गया.’’

ये भी पढ़ें- आईपीएल के 12वें सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने की थी रिवर्स कैरम गेंदबाजी

अधिकारी ने बताया कि टीम में 17 खिलाड़ी और छह सहयोगी सदस्य थे. इस राशि की मंजूरी प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दी थी.