/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/09/ashwin-and-virat-74.jpg)
ashwin and virat ( Photo Credit : google search)
Virat Kohli and Ravichandran Ashwin : विराट कोहली की बल्लेबाजी के लेकर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं. कोई उनके फॉर्म में लौटने के लिए तरीके बता रहा है तो कोई टीम से हटाने की बात कह रहा है. अब इस मामले में पूर्व क्रिकेट दिग्गज कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल देव ने कहा है कि जब रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम से हटाया जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं ? कपिल देव का यह बयान उस समय सामने आया है जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और आज (9 जुलाई) भारत-इंग्लैंड की बीच दूसरा टी20 मैच है. इससे पहले इंग्लैंड में ही हुए टेस्ट मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला था. पहले टी20 मैच में कई दिग्गजों सहित विराट कोहली रेस्ट पर थे. अब दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर तमाम सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Hardik pandya और Natasa साथ में डांस और किस करते दिखे, वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
बता दें कि इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर सीरीज में भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत ने पहले मैच को जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने वाले हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैचों के लिए एक अलग टीम की घोषणा की थी. ऐसे में विराट कोहली को लेकर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. बड़ी बात ये भी है कि टीम में शामिल कई युवा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.