IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीत जाएगा भारत, अगर कर दिया ये छोटा सा काम

IND vs ENG: हेडिंग्ले में अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें एक छोटा सा काम करना होगा. जिसके बाद उनके विजयी होने की संभावना बढ़ जाएगी.

IND vs ENG: हेडिंग्ले में अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें एक छोटा सा काम करना होगा. जिसके बाद उनके विजयी होने की संभावना बढ़ जाएगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
If India fields first in the headingley Test against England their chances of winning will be higher

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जीत जाएगा भारत, अगर कर दिया ये छोटा सा काम Photograph: (X)

IND vs ENG: 20 जून से इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत के साथ श्रृंखला का आगाज करने को देखेगी. हालांकि मेजबान टीम को उन्हीं के घर में हराना आसान नहीं रहेगा. खासकर जब टीम में युवा खिलाड़ियों की संख्या अधिक हो. इस मैच में टॉस की भूमिका बेहद अहम रहेगी.  

Advertisment

पहले मैच में भारत को करना होगा ये काम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में आयोजित किया जाएगा. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. मैच से पहले पिच की तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसमें सतह पर हरी हरी घास नजर आ रही है.

इसका मतलब है पेसर्स को काफी स्विंग प्राप्त होगी. ऐसे में टीम इंडिया अगर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करती है, तो उनकी जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इस मैदान पर खेले गए पिछले 6 टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजयी रही है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'उनके 8 हजार रनों का सम्मान किया जाना चाहिए', पूर्व क्रिकेटर ने अभिमन्यु ईश्वरण को पहले टेस्ट में खिलाने की मांग की

मैच से पहले शुभमन गिल का बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास वीडियो जारी किया. ये वीडियो टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल के प्रेस कांफ्रेंस का है. जहां 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कैप्टन बनने के बाद के एहसास को शब्दों में बयां किया. गिल का कहना था,

"यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सम्मान है. अपने देश की कप्तानी करना, खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में, ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिलता है. और मैं इस अवसर के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं. एक टीम के तौर पर हम प्रतियोगिता करने के लिए तत्पर हैं".

टीम इंडिया का स्क्वॉड इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Steve Smith: एक कैच छोड़ना स्टीव स्मिथ को पड़ा बहुत महंगा, चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे मैच

ind-vs-eng ind-vs-eng-1st-test IND vs ENG 1st Test day 1 IND vs ENG 1st Test live eng vs ind india england series
      
Advertisment