Devon Conway and Tom Latham (Photo Credit: ians)
नई दिल्ली :
World Test Championship WTC Final 2021 : विश्व टेस्ट चैंपिनयनशिप के फाइनल के पांच दिन पूरे हो गए हैं. हालांकि मैच अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी एक दिन का खेल बचा हुआ है. बारिश के कारण खेल में बाधा आई, इसलिए अब ये मैच छठे दिन रिजर्व डे में खेला जाएगा. मैच अभी बीच में फंसा हुआ है. मैच के तीनों रिजल्ट संभव हैं. मैच टीम इंडिया जीत सकती है, न्यूजीलैंड भी बाजी मार सकती है, वहीं ड्रॉ की भी संभावना बनी हुई है. पांचवें दिन जब अंपायर ने स्टम्प्स का ऐलान किया, टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे. भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल आठ रन बनाकर ही आउट हो गए. तब टीम इंडिया का स्कोर 24 रन था. यानी भारत लीड भी नहीं उतार पाया था. इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने संभल कर खेला, लेकिन जब दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही समय बचा था, तभी रोहित शर्मा भी आउट हो गए, ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था. अब टीम इंडिया की न्यूजीलैंड पर 32 रन की लीड हो गई है. दिन का खेल खेल खत्म होने के समय कप्तान विराट कोहली 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 12 रन पर नाबाद लौटे.
भारत का पहला विकेट गिरा, गिल 8 रन पर आउट, स्कोर 24/1
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की पूरी टीम आउट हो गई है. न्यूजीलैंड ने अपने सभी विकेट खोकर पहली पारी में 249 रन बनाए हैं. अब न्यूजीलैंड के पास भारत पर 32 रन की लीड है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. भारतीय टीम पहले लीड उतारेगी, उसके बाद बड़ा लक्ष्य खड़ा करने की कोशिश करेगी. अभी मैच का पांचवां दिन ही चल रहा है और अभी छठा यानी रिजर्व डे का मैच बाकी है. आज जिस तरह से मैच आगे बढ़ा, उससे मैच रोचक दौर में पहुंच गया है. छठे दिन मैच का परिणाम निकलने की संभावना अब जागती हुई दिख रही है.
न्यूजीलैंड की पूरी टीम 249 पर आउट, भारत पर 32 रन की लीड
काइल जेमिसन आउट, शमी के 4 विकेट, न्यूजीलैंड का स्कोर 192/7
एक विकेट गिरने के बाद हेनरी निकोल्स क्रीज पर आए, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और चलते बने. इससे बाद आए बीजे वाटलिंग भी एक ही रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय तेज गेंदबाज अब कहर बरपाना शुरू कर चुके थे. न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे. आज मैच का पांचवां दिन है, लेकिन मैच छठ दिन यानी रिजर्व डे में भी होगा. वैसे तो मैच ड्रॉ की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन भारतीय गेंदबाज अगर पूरी टीम जल्दी आउट कर देते हैं, तो अभी कल का भी पूरा दिन बाकी है. मैच का परिणाम भी सामने आ सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पांचवें दिन लंच तक न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट हो चुकी है और टीम अभी भी भारत के स्कोर से 82 रन पीछे है. लंच के वक्त कप्तान केन विलियमसन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं. मैच के पांचवें दिन भी बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ. आज का दिन खेल शुरू होते ही पहले के नाबाद बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने संभलकर खेलना शुरू किया. आज शुरुआत में भारतीय तेज गेंदबाज कुछ प्रभावी नहीं हुए. लेकिन वे रन नहीं बनने दे रहे थे. रन न बनने के दवाब में रॉस टेलर ने कुछ शॉट लगाने का प्रयास किया, इसी में वे आउट हो गए. इस तरह से न्यूजीलैंड का आज का पहला और पारी का तीसरा विकेट गिरा.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना एक भी गेंद डाले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी. चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और और पहले सत्र का खेल पूरी तरह धुल गया. इसके बाद बीच में बारिश कुछ देर के लिए रुकी, लेकिन एक बार फिर बारिश आई. पांच घंटे के इंतजार के बाद अंतत: दिन के खेल को समाप्त करना पड़ा. पहले दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ा था, लेकिन फाइनल मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया था, जिस कारण अभी भी दो दिन का मुकाबला खेला जाना है.