/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/19/wtc-final-2021-ind-vs-nz-test-25.jpg)
WTC final 2021 IND vs NZ Test ( Photo Credit : ians)
WTC 2021 Final IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपिनयनशिप का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने स्टांप्स के वक्त तक तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. इस वक्त कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे अभी क्रीज पर टिके हैं. विराट कोहली 44 रन बना चुके हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे 29 रन पर नाबाद हैं. अब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पारी को आगे बढ़ाएंगे. हालांकि आज मैच का दूसरा दिन था, लेकिन खेल के हिसाब से देखा जाए तो पहला ही दिन है, क्योंकि पहले दिन तो टॉस भी नहीं हो पाया था.
मैच के दूसरे दिन भी बारिश ने खलल डालने का काम जारी रखा. लंच तक तो मौसम ठीक रहा, लेकिन इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो खराब रोशनी के कारण कई बार मैच रोकना पड़ा. आज बारिश बहुत तेज तो नहीं हुई, लेकिन बूंदाबांदी के कारण मैच में बाधा आई. अब तीसरे दिन मौसम ठीक रहने का अनुमान है, लेकिन हो सकता है कि बारिश कुछ देर के लिए खलल डाले. अब ऐसा लगने लगा है कि ये मैच पांच दिन में तो खत्म नहीं होगा. आईसीसी ने रिजर्व छठा दिन रखा है, तब तक तो मैच जाना ही चाहिए. अब इस मैच का आखिरी दिन 22 जून नहीं बल्कि 23 जून होगा. जिस दिन हमें टेस्ट चैंपियनशिप का पहला विजेता मिलेगा.
Source : Sports Desk