जॉनी बेयरस्टो ने की IPL की तारीफ, बताया कैसे मिलेगी World Cup में मदद

जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वार्नर के साथ मिलकर हैदरबाद की सलामी बल्लेबाजी को बेहद मजबूत किया. यह दोनों इस सीजन की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी साबित हुए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जॉनी बेयरस्टो ने की IPL की तारीफ, बताया कैसे मिलेगी World Cup में मदद

जॉनी बेयरस्टो ने की IPL की तारीफ, बताया कैसे मिलेगी World Cup में मदद

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेल चुके जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा है कि भारत की इस लीग में खेलने से खेल में काफी सुधार होता है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल (IPL) में खेलने से खिलाड़ी अपने निजी कौशल को अगले स्तर पर ले जा सकता है. जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 445 रन बनाए. उनके जाने के बाद पूर्व विजेता की बल्लेबाजी पर निश्चित तौर पर फर्क पड़ा था. जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वार्नर के साथ मिलकर हैदरबाद की सलामी बल्लेबाजी को बेहद मजबूत किया. यह दोनों इस सीजन की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी साबित हुए. 

Advertisment

स्काई स्पोटर्स क्रिकेट ने जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) के हवाले से लिखा है, 'आप आईपीएल (IPL) जाते हो अपने खेल में सुधार करने के लिए, अपने कौशल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने रखने के लिए.'

और पढ़ें:  ENGvPAK: लियाम प्लंकेट ने की जोफ्रा आर्चर की तारीफ, बताया क्यूं World Cup टीम में करना चाहिए शामिल

उन्होंने कहा, 'हमने देखा की पिछले साल आईपीएल (IPL) में खेलने के बाद जोस बटलर ने किस तरह टेस्ट टीम में वापसी की. वहां जो प्रतिस्पर्धा है वो आपके कौशल में सिर्फ इजाफा कर सकती है.'

बीते दो साल में जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) इंग्लैंड के शीर्ष क्रम का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 59 वनडे मैचों में 46.04 की औसत से रन बनाए हैं. 

उनसे जब पूछा गया कि वह एशेज और विश्व कप (World Cup) में से किसे चुनेंगे तो इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, 'मैं विश्व कप (World Cup) के साथ जाऊंगा क्योंकि काफी लंबे समय बाद हमारे पास विश्व कप (World Cup) जीतने का मौका आया है.'

और पढ़ें:  IPL12, DC vs CSK: फाइनल की राह में दिल्ली के सामने चेन्नई की चुनौती

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बीते वर्षो में जो मेहनत की है वो शानदार है. हम लगातार टीम बनाने पर मेहनत कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जितनी मेहनत हमने की है उससे हमारे पास विश्व कप (World Cup) जीतने का अच्छा मौका है.'

इंग्लैंड को विश्व कप (World Cup) के अपने पहले मैच में 30 मई को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी. 

Source : IANS

jonny bairstow david-warner ipl 2019 srh sunrisers-hyderabad
      
Advertisment