World Cup में स्मिथ-वॉर्नर की भूमिका को लेकर जानें क्या बोले कोच लैंगर

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हालांकि अभ्यास सत्र में नहीं आए. बुखार के कारण वह होटल में ही रहे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup में स्मिथ-वॉर्नर की भूमिका को लेकर जानें क्या बोले कोच लैंगर

World Cup में स्मिथ-वॉर्नर की भूमिका को लेकर जानें क्या बोले कोच लैंगर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) को विश्व कप (World Cup) के दौरान टीम के अंदर ही कुछ जिम्मेदारियां दी जाएंगी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने विश्व कप (World Cup) से पहले अपने ट्रेनिंग सीजन का आगाज किया है. डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक साल बाद टीम में आ रहे हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हालांकि अभ्यास सत्र में नहीं आए. बुखार के कारण वह होटल में ही रहे.

Advertisment

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'मैंने हमेशा नेतृत्व की बात की है चाहें वो किसी नाम से हो या बेनाम हो. हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी लीडर हों.'

और पढ़ें: IPL12, KXIPvsKKR: जब मयंक अग्रवाल की इस गलती से पलट गया मैच, देखें Video

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'वह दोनों अपने आप में लीडर हैं. इसलिए हम मैदान के अंदर और बाहर उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहेंगे.'

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 51 वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कप्तानी की है. बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण उन पर कप्तानी करने से दो साल का प्रतिबंध लगा है, लेकिन डेविड वॉर्नर (David Warner) पर कप्तानी से अजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.

और पढ़ें: IPL12: जब बेटे शुभमन ने मारी फिफ्टी तो पिता ने कैसे किया भांगड़ा, देखें Video

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, 'यह दोनों काफी बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 महीने काफी मेहनत की है. इन दोनों के लिए काफी चुनौतियां होंगी.'

Source : IANS

steve-smith Cricket david-warner Australia national cricket team cricket world cup Cricket News live-score Aaron Finch justin langer ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment