ICC World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई और आईसीसी ने PCB की मांग को खारिज कर दिया और अब टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका मतलब है की लीग के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं की पाकिस्तान की टीम कब-कब और कहां-कहां अपने लीग मैच खेलेगी.
15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
ICC World Cup 2023 की शुरुआत भले ही 5 अक्टूबर से हो रही है, मगर हर क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बता दें, PCB ने अहमदाबाद में भारत के साथ लीग मैच खेलने पर आपत्ति जताई थी. मगर, BCCI और ICC ने शेड्यूल में बदलाव नहीं किया. नतीजन अब ये बड़ा मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा. जहां 1 लाख 32 हजार दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच का लुफ्त उठाएंगे.
1 बार ही पाकिस्तान ने जीता है वनडे वर्ल्ड कप
साल 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहला व एकमात्र आईसीसी वर्ल्ड कप जीता था. उस ट्रॉफी को जीते 31 साल हो चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने 2009 में टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में हो रहा है. ऐसे में किसी एशियाई टीम की ट्रॉफी जीतने की उम्मीद अधिक हैं.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : अहमदाबाद में मैच, BCCI ने PCB को दिया बड़ा झटका, जानें वर्ल्ड कप की 10 बड़ी बातें
यहां देखें पाकिस्तान का शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 1, 6 अक्टूबर, हैदराबाद
पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2, 12 अक्टूबर, हैदराबाद
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 20 अक्टूबर, बेंगलुरु
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, 23 अक्टूबर, चेन्नई
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, 27 अक्टूबर- चेन्नई
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 31 अक्टूबर- कोलकाता
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 4 नवंबर- बेंगलुरु
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 12 नवंबर- कोलकाता