World Cup 2023 : इस दिन होगा वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ICC ने दी डेडलाइन

ICC World Cup 2023 :

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc world cup 2023 team india announcement date

icc world cup 2023 team india announcement date( Photo Credit : Social Media)

ICC World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है. मेगा इवेंट का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. अब तक किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम जारी नहीं की है. लेकिन, अब ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना है. हालांकि, 27 दिसंबर तक वह अपनी टीमों में बदलाव कर सकते हैं. 

Advertisment

5 सितंबर तक करना होगा टीम का ऐलान

आईसीसी ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने वाली सभी 10 देशों को 5 सितंबर तक टीम का ऐलान करना होगा. हालांकि इसके बाद भी बोर्ड चाहें तो अपनी जारी की गई टीमों में बदलाव कर सकते हैं. मगर 27 सितंबर तक हर हाल में टीम फाइनल करनी होगी. बताते चलें, अपकमिंग वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, इंडिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : 6 मैदान Team India की ताकत, 3 कमजोरी, 9 स्टेडियमों में ऐसा है भारत का प्रदर्शन

8 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. मगर, खबरों की मानें, तो त्यौहारों के चलते तारीख में बदलाव किया जा सकता है और महामुकाबला 14 अक्टूबर को आयोजित हो सकता है. 

World Cup 2023 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.

Source : Sports Desk

all world cup 2023 india squad for world cup 2023 World Cup 2023 वर्ल्ड कप के लिए कब आएगी टीम इंडिया team india World Cup Squad icc gave deadline 5 september टीम इंडिया
      
Advertisment