/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/06/14-worldcup-5-39.jpg)
Icc world cup 2019
क्रिकेट का महाकुंभ ICC World Cup 2019 शुरू होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. 30 मई से आगाज होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में दुनिया की टॉप-10 वनडे टीमें सबसे बड़े खिताब के लिए भिड़ेंगी. भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने थीम सॉन्ग जारी किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'क्वीन एलिजाबेथ' के सामने सभी 10 टीमों के खिलाड़ी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं.
▫▫ 🏏 🏏 ▫▫
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 5, 2019
▫🏏 🏏▫
▫🏏 👑 🏏 ▫
▫🏏 🏏 ▫
▫▫ 🏏🏏 ▫▫
🔟 teams, 1⃣ crown, 1⃣ anthem - #CricketKaCrown hum le jayenge! 😍
The ICC #CWC19 begins May 30 onwards LIVE on Star Sports - #AreYouIn? pic.twitter.com/rJBLj7cGLM
विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल,दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी.