ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः जीत के दावेदार का हो गया बुरा हाल

आइए जानें इन चारों टीमों में से इंग्‍लैंड का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर..

आइए जानें इन चारों टीमों में से इंग्‍लैंड का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः जीत के दावेदार का हो गया बुरा हाल

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के मुकाबले वैसे तो 6 जुलाई तक चलेंगे लेकिन सेमीफाइनल यानी नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्‍वीर साफ हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और चौथी टीम के रूप में न्‍यूजीलैंड की संभावना ज्‍यादा है. आइए जानें इन चारों टीमों में से इंग्‍लैंड का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर...

ENG Vs SA: 104 रनों से शानदार जीत 

Advertisment

विश्‍व कप से पहले खिताब की प्रबल दावेदारों में काफी ऊपर चल रही इंग्लिश टीम का आगाज शानदार रहा. इंग्‍लैंड की टीम ने उद्घाटन मैच में ही दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ 104 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड ने 311 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 207 रन पर ढेर कर दिया.

ENG Vs PAK: पाकिस्‍तान 14 रनों से विजयी

अपने दूसरे मैंच में इंग्‍लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 348 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी इंग्‍लैंड की टीम 9 विकेट खोकर केवल 334 रन बना सकी. यह मुकाबला इंग्‍लैंड 14 रनों से हार गया.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान को अब कोई चमत्‍कार ही पहुंचाएगा सेमीफाइनल में, समझें पूरा गणित

ENG Vs BAN : 106 रन से जीते अंग्रेज

तीसरे मैच में इंग्‍लैंड ने 300 से ऊपर का स्‍कोर बनाया. 6 विकेट खोकर अंग्रेजों ने 386 रन बनाए और बांग्‍लादेश के टाइगरों को 280 रन के स्‍कोर पर खामोश कर दिया. यह मुकाबला भी इंग्‍लैंड ने बड़े अंतर यानी 106 रन से जीता.

ENG Vs WI: बाद में बल्‍लेबाजी करते हुए पहली जीत

चौथे मैच में इंग्‍लैंड ने वेस्‍ट इंडीज को 8 विकेट से रौंदा. पहले बल्‍लेबाली करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 212 रन बनाए और इंग्‍लैंड ने केवल 2 विकेट खोकर यह आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया.

ENG Vs AFG: फिर खड़ा कर दिया रनों का पहाड़

पांचवें मैच में इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. अफगानिस्‍तान के खिलाफ अंग्रेजों ने 397 रन का स्‍कोर खड़ा किया वो भी केवल 6 विकेट खोकर. जवाब में उतरी अफानिस्‍तान की टीम 8 विकेट खोकर केवल 247 रन बना सकी. यह मैच भी इंग्‍लैंड ने बड़े अंतर (150 रन) से जीता.

यह भी पढ़ेंः PAK Vs BAN: बांग्‍लादेश के खिलाफ टॉस हारते ही पाकिस्‍तान बाहर

ENG Vs SL:श्रीलंकाई चीतों ने अंग्रेजों को दबोचा

छठे मैच में श्रीलंकाई चीतों ने अंग्रेजों को दबोच लिया. पहले बल्‍लेबाजी कर रनों का पहाड़ खड़े करने वाली इंग्‍लैंड की टीम 233 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 रन से यह मुकाबला हार गई. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए और इंग्‍लैंड को 212 रन पर समेट कर उनका विजय रथ रोक दिया.

ENG Vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने साबित की अपनी श्रेष्‍ठता

इंग्‍लैंड का सातवां मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से ऑस्‍ट्रेलिया था. इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड पर अपनी श्रेष्‍ठता साबित करते हुए 64 रनों से मात दे दी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 285 रन बनाया और 221 रन पर इंग्‍लैंड को ढेर कर दिया.

ENG Vs IND:टीम इंडिया का विजय रथ रोका

टीम इंडिया का विजय रथ इंग्‍लैंड ने रोक दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने भारतीय स्‍पिनरों को जमकर धोया. इस धुलाई से हमारे तेज गेंदबाज भी नहीं बच पाए और इंग्‍लैंड ने 7 विकेट पर 337 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम इंडिया के बैट्समैन शुरू के 10 और आखिरी 10 ओवरों में सरेंडर कर दिया. टीम इंडिया 5 विकेट खोकर केवल 306 रन ही बना सकी. इंग्‍लैंड की टीम 31 रनों से विजयी रही.

ENG Vs NZ: न्‍यूजीलैंड को इंग्‍लैंड के हाथों हार मिली

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्‍लैंड को यह मैच हर हाल में जीतना था. अपने आखिरी और 9वें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को इंग्‍लैंड के हाथों हार मिली. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड 305 रनों का स्‍कोर खड़ा किया और न्‍यूजीलैंड को 186 रन पर समेट दिया.

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा दमदार

क्रमखिलाड़ीपारीरनऔसतस्‍ट्राइक रेट4S6S
1जो रूट950062.591.74402
2जॉनी बेयरेस्‍टो946251.3397.265511
3बेन स्‍टोक्‍स938154.4395.01339
4जेसन रॉय534168.2114.05397
5इयोन मोर्गन831739.62116.121822
6बटलर825331.62130.41168

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

England Icc World Cup 2019 semi-finals cwc19
Advertisment