World Cup को लेकर पृथ्वी शॉ ने कही बड़ी बात, कहा- इनसे करानी चाहिए ओपनिंग

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान पॉन्टिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान पॉन्टिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup को लेकर पृथ्वी शॉ ने कही बड़ी बात, कहा- इनसे करानी चाहिए ओपनिंग

World Cup को लेकर पृथ्वी शॉ ने कही बड़ी बात, कहा- इनसे कराना चाहिए ओपन

युवा पृथ्वी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिग्गज सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और रिकी पॉन्टिंग से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीख ली. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान पॉन्टिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं.

Advertisment

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टी20 मुंबई लीग के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘रिकी सर और सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा. उन्होंने 15 से 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और उन्हें काफी अनुभव है. हमें केवल तीन चार चीजों के बारे में नहीं बताया गया यह मानसिक पहलू से अधिक जुड़ा था.’

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हॉकी टीम को 5-2 से हराया, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा, ‘वे तकनीक या ऐसी किसी अन्य चीज के बारे में बात नहीं करते थे. वे रणनीतियों पर बात करते थे हमारे कौशल पर नहीं. निश्चित तौर पर जब आप उस स्तर पर होते हैं तो आप चीजों को जानते हैं और इसलिए आप वहां हैं. इसलिए वे हमें मानसिक तौर पर मदद करते थे. हमें मजबूत बनाने में मदद करते थे.’

और पढ़ें: World Cup को लेकर केएल राहुल ने कही मन की बात, बताया इस बात के लिए तैयार

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) में खेलना मेरे लिये बड़ी बात है. मैं नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे शांतचित रहने में मदद करते हैं.’

Source : PTI

prithvi shaw in ipl 2019 prithvi shaw in ipl 2019 eliminator prithvi shaw for delhi capitals t20 mumbai league news t20 mumbai league fixtures t20 mumbai league prithvi shaw t20 mumbai league latest news north mumbai panthers news prithvi shaw in
Advertisment