World Cup को लेकर केएल राहुल ने कही मन की बात, बताया इस बात के लिए तैयार

भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) और विजय शंकर के नाम सामने हैं.

भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) और विजय शंकर के नाम सामने हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup को लेकर केएल राहुल ने कही मन की बात, बताया इस बात के लिए तैयार

World Cup को लेकर राहुल ने कही मन की बात, बताया इस बात के लिए तैयार

भारतीय टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड (England) में होने वाले आगामी विश्व कप (World Cup) को लेकर अपने मन की बात की है. केएल राहुल (KL Rahul) ने भले ही खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन इस बात का संकेत साफ दिया है कि वह विश्व कप (World Cup) में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा. ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) और विजय शंकर के नाम सामने हैं.

Advertisment

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है. मैं टीम का हिस्सा हूं और जहां टीम चाहेगी, बल्लेबाजी करूंगा.’

और पढ़ें: World Cup 2019: जानें कौन जीतेगा इस बार का विश्व कप, क्या कहता है ज्योतिष

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इंग्लैंड (England) में हालात के अनुसार ही टीम संयोजन तय होगा. टीवी चैट शो पर विवादास्पद बयानबाजी के कारण निलंबन झेलने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड (England) लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए घरेलू सीरीज खेली और रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उसने 50 और 47 रन बनाए.

आईपीएल में 53.90 की औसत से 593 रन बनाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है.’

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘पिछले दो महीने से मैं अच्छा खेल रहा हूं. इंग्लैंड (England) लायंस के खिलाफ खेलकर मैने अपनी तकनीक पर काम किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में तथा आईपीएल (IPL) में अच्छा खेल सका. अब मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण उसके आत्मविश्वास में कमी आई थी.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019: जानें क्या है विश्व कप का शेड्यूल, कब-कब भिड़ेगी टीम इंडिया

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं थी. फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेलने से किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूटेगा. हर कोई अच्छा खेलना चाहता है. मुझे खुशी है कि अब रन बना रहा हूं.’

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘मैने बहुत बदलाव नहीं किया. हर खिलाड़ी के कैरियर में खराब दौर आता है . मैं अपनी बल्लेबाजी को सरल रखने की कोशिश करता हूं . जब फार्म अच्छा होता है तो सब सही लगता है और खराब होने पर सब गलत.’

और पढ़ें: World Cup 2019: तो इस वजह से रिषभ पंत को नहीं मिली टीम में जगह, खुद विराट कोहली ने उठाया पर्दा 

पिछले दो महीने से लगातार टी20 क्रिकेट खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में खुद को ढालना कितना कठिन होगा, यह पूछने पर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘कठिन तो होगा लेकिन बहुत बदलाव नहीं करने होते हैं. यह गेंद और बल्ले का ही खेल है और सभी को हालात के अनुरूप खेलना होता है.’

Source : News Nation Bureau

kl-rahul World cup 2019 Vijay shankar Indian number 4 batting position
      
Advertisment