logo-image

World Cup: हम मैच नहीं हारे, बस खिताब नहीं मिला- केन विलियम्सन

निर्धारित समय और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

Updated on: 16 Jul 2019, 05:40 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप (World Cup) फाइनल में नाटकीय तरीके से मिली हार से उबरने की कोशिश में जुटे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने मंगलवार को कहा कि ‘फाइनल कोई नहीं हारा है.’ पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने न्यू जीलैंड से सहानुभूति जताई है. निर्धारित समय और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.

इसके बाद से क्रिकेट जगत ‘हास्यास्पद’ नियमों की समीक्षा की मांग कर रहा है. केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आखिर में कोई भी फाइनल नहीं हारा लेकिन खिताब तो एक टीम को देना ही था.’

और पढ़ें: World Cup: केन विलियम्सन को ICC ने दिया एक और सम्मान, बनाया Dream Team का कप्तान

हार को गरिमा के साथ स्वीकार करने के लिए हर तरफ केन विलियम्सन (Kane Williamson) और उनकी टीम की तारीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के नियमों का सभी को पहले से पता था.

मैच के बाद केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने इस नियम के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘आप कभी सोच नहीं सकते कि ऐसे सवाल भी पूछे जाएंगे. मैने भी कभी नहीं सोचा था कि ऐसे सवाल का जवाब दूंगा.’

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, ‘यह स्वीकार करना मुश्किल है क्योंकि दोनों टीमों ने इस पल के लिए काफी मेहनत की थी.’

और पढ़ें: अतिरिक्त रन विवाद पर आखिरकार ICC ने तोड़ी चुप्पी, ECB ने किया खारिज

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, ‘दो प्रयासों के बाद भी विजेता का निर्धारण नहीं हो सका. इसके बाद जिस तरह से हुआ , कोई भी टीम ऐसा नहीं चाहेगी.’

एक सच्चे खिलाड़ी की तरह उन्होंने आईसीसी (ICC) के इस नियम पर कोई सवाल उठाने से इनकार कर दिया.

केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, ‘नियम है तो है और टूर्नामेंट की शुरुआत से है. किसी ने सोचा नहीं होगा कि इस तरह का मैच होगा. यह शानदार मैच था और सभी ने इसका मजा लिया.’