INDvsNZ Womens World T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया, हरमनप्रीत का तूफानी शतक

वेस्टइंडीज में महिला विश्व कप टी-20 के पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
INDvsNZ Womens World T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया, हरमनप्रीत का तूफानी शतक

हरमनप्रीत कौर

कप्तान हरमनप्रीत कौर (103) के तूफानी शतक और जेमिमाह रॉड्रिगेज (59) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बना लिया. भारत ने यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन, इसके बाद हरमनप्रीत और रॉड्रिगेज ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया.

Advertisment

कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला. उन्होंने 51 गेंदों पर अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्के उड़ाए. हरमनप्रीत का यह पहला टी-20 शतक है.

उनके अलावा रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए. रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्धशतक है. तानिया भाटिया ने नौ, स्मृति मंधाना ने दो, डायलन हेमलता ने 15 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद दो रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से लीह ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लीह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए.

Source : News Nation Bureau

Cricket INDIA Smriti Mandhana India vs New Zealand Harmanpreet Kaur Mithali Raj Womens World T20 IND vs NZ Live ICC Womens World T20 2018
      
Advertisment