ICC महिला वर्ल्ड कपः भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

महिला विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ICC महिला वर्ल्ड कपः भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( फाइल फोटो)

महिला विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी।

Advertisment

लक्ष्य का पीछ करने उतरी पाकिस्तान की टीम 74 रनों पर ही सिमट गयी। पाकिस्तान की टीम से सबसे ज्यादा रन नाहिदा खान और सना मीर ने बनाए। नाहिदा खान ने 62 गेंदो में 23 रन बनाए। वहीं सना मीर ने 73 गेंदो में 29 रन बनाए।

उसने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। मौजूदा महिला वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई।

भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं। पूनम और दीप्ती ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं।

और पढ़ेंः लंदन में हॉलिडे मना रही सोनम कपूर की जूही चावला से अचानक हुई मुलाकात

दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से सिर्फ 67 रन जोड़े। अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे। कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं।

अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रनों पर नाबाद लौटीं।

HIGHLIGHTS

  • महिला विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हराया
  • भारत ने पाकिस्तान को 170 रनों का दिया था लक्ष्य

Source : News Nation Bureau

Womens World Cup 2017 pakistan INDIA India win
      
Advertisment