ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले BCCI की सौगात, हर खिलाड़ी को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये

भारत को फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर भिड़ना है। भारतीय टीम इसी वर्ल्ड कप के लीग दौर के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हरा चुकी है।

भारत को फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर भिड़ना है। भारतीय टीम इसी वर्ल्ड कप के लीग दौर के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हरा चुकी है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
ICC महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले BCCI की सौगात, हर खिलाड़ी को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये

भारतीय महिला टीम (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में भारतीय महिलाओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Advertisment

बीसीसीआई साथ ही भारतीय महिला टीम के हर सपोर्ट स्टाफ को भी 25 लाख रुपये बतौर ईनाम देगी। मिताली राज के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2005 के बाद पहली बार और वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2005 के फाइनल में तब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर भिड़ना है। भारतीय टीम इसी वर्ल्ड कप के लीग दौर के अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हरा चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूएस ओपन बैडमिंटन 2017: पारुपल्ली कश्यप और एच.एस प्रणॉय सेमीफाइनल में

भारतीय टीम इंग्लैंड के मुकाबले बेहतर फॉर्म में दिखाई दे रही है। मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। दुनिया भर में करीब पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने लीग मैचों का और कुल करीब साढ़े सात करोड़ लोगों ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए सभी मैचों का लुत्फ उठाया है।

यह भी पढ़ें: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 7: देखें दूसरे एपिसोड की रोमांचित करने वाली तस्वीरें

Source : News Nation Bureau

world cup india-vs-england ICC bcci
Advertisment